WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़

जुआ फड़ पर कोरबा पुलिस ने मारा छापा 9 जुआरियों की गिरफ्तारी नगदी रकम और 3 चार पहिया वाहन 4 मोटरसाइकिल जप्त

Spread the love

कोरबा पुलिस फिर मिली बड़ी सफलता

जुआ फड़ पर कोरबा पुलिस ने मारा छापा

09 जुआरी गिरफ्तार

नगदी 76 हजार 800 रुपए सहित 03 चारपहिया वाहन,04 मोटरसायकल जप्त

थाना पसान क्षेत्रान्तर्गत की गई कार्यवाही

  छत्तीसगढ़ कोरबा 4 अगस्त 2021  कोरबा पुलिस ने कल दिनांक 03-10-2021 को बड़ी कार्यवाही करते हुए थाना पसान क्षेत्र  में जुआ खेल रहे 09 जुआरियों  76 हजार 800 रुपए सहित 03 चार पहिया वाहन एवं 04 मोटर साईकल  जप्त कर जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया है । इसके पूर्व दिनांक -30-09-2021 को थाना कटघोरा एवम चौकी पसान क्षेत्र में 34 जुआरियों से लगभग 4 लाख 50  हजार रुपए 02 चारपहिया वाहन एवँ 03 मोटर साईकल जप्त किया गया था ।
 पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल द्वारा जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को  अपने अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध शराब, जुआ,सट्टा, के विरुद्ध कार्यवाही  करने हेतु निर्देशित किया गया है । 
 पुलिस अधीक्षक से प्राप्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश साहू, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा श्री ईश्वर त्रिवेदी के पर्यवेक्षण में जिले के सभी थाना /चौकी प्रभारी असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रहे हैं ।  इसी तारतम्य में कल दिनांक 03-10-2021 को पुलिस अधीक्षक श्री भोज राम पटेल को सूचना प्राप्त हुआ कि थाना पसान स्थित ग्राम रानी अटारी  के जंगल में बड़े जुआ फड़ का संचालन किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक श्री भोज राम पटेल द्वारा उक्त सूचना पर कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में जुआ फड़ पर छापामार कार्यवाही हेतु  उप निरीक्षक कृष्णा साहू  को स्टाफ के साथ कार्यवाही करने हेतु भेजा गया, पुलिस अधीक्षक द्वारा भेजे गए बल एवं थाना प्रभारी पसान  उप निरीक्षक प्रह्लाद राठौर के द्वारा संयुक्त रुप से ग्राम रानी अटारी के जंगल मे छापा मारकर जुआ खेल रहे 09 जुआरियों को गिरफ्तार कर जुआ फड़ में दांव पर  लगाए नगदी 76 हजार 800 रुपए बरामद कर 03 चार पहिया वाहन एवं 04 मोटर साईकल जप्त  किया गया है  । पकड़े गए जुआरी  जिला कोरिया एवम  पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के अनूपपुर  जिले के निवासी हैं । आरोपीगण के विरुद्ध जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है । जुआ फड़ पर 

लगभग 30-35 लोगो के होने की सूचना थी ,पुलिस द्वारा छापा मारे जाने पर कुछ जुआरी जंगल की ओर भाग गए ,जिनकी तस्दीक की जा रही है ।जप्त वाहन की कीमत करीब 30 लाख रुपए है ।

    उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पसान उपनिरीक्षक प्रहलाद राठौर , उप निरीक्षक कृष्णा साहू ,प्रधान आरक्षक चक्रधर राठौर,राकेश सिंह , आरक्षक गंगाराम डांडे, आशीष साहू ,वीरेंद्र पटेल, विकास कोसले ,लव पात्रे का योगदान रहा है ।

जुआरियों के नाम इस प्रकार है :-

1- औरंगजेब पिता नसीरुद्दीन निवासी छोटी बाजार चिरमिरी जिला कोरिया ।
2- शिवप्रसाद पिता दयाशंकर शर्मा निवासी एफसीआई गोदाम के पास मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया ।
3- साय मोहम्मद पिता मोहम्मद अली निवासी पोंडी कालरी जिला कोरिया ।
4- ठाकुर प्रसाद पिता ओम नारायण दुबे निवासी सिविल लाइन मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया ।
5 – फिरोज खान पिता कामदार खान निवासी बरतुंगा कॉलरी चिरमिरी जिला कोरिया ।
6 – राधेश्याम पिता बीतन दास महंत निवासी सिविल लाइन मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया ।
7- अशरफ अली पिता अफसर अली निवासी भालूमाड़ा जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश ।
8 – खगेश कुमार पिता कुंदन लाल निवासी गोदरीपाड़ा चिरमिरी जिला कोरिया ।
7- खेलन सिंह पिता महा सिंह निवासी गोविंदा कॉलोनी कोतमा जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!