WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
क्राइमदेश

बैंक के अधिकारी बनकर ठगी करने वाले शातिर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 35 मोबाइल 109 सिम बरामद187 मामला को दे चुके अंजाम

Spread the love

नई दिल्ली: वर्तमान में अधिकतर काम ऑनलाइन होने लगे हैं, इसमें खऱीदारी से लेकर बैंकिंग तक सब कुछ शामिल है. ऐसे में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. साथ ही अगर किसी बैंक से कॉल आए तो सतर्क हो जाएं, क्योंकि सावधानी हटी, दुर्घटना घटी. दरअसल, हाल ही में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो SBI के अधिकारी बनकर एसबीआई के ही कस्टमर केयर नंबर से लोगों को फोन करके ठगी करते थे. बता दें कि शातिर फेक कॉल करके बैंक अधिकारी बनकर लोगों के पुराने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को नए कार्ड में ट्रांसफर करने का झांसा देते थे. फिर धोखाधड़ी से पूरी रकम अपने खातों में ट्रांसफर कर लेते थे. ठगी करने वाले गिरोह के 7 सदस्यों को साइबर अपराध थाना फरीदाबाद ने गिरफ्तार किया है. Also Read – कोरोना के बढ़ते मामलो के कारण दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना पर ब्रेक, आज रवाना होनी थी वेलंकन्नी के लिए ट्रेन पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने बताया कि आरोपी जस्ट डायल वेबसाइट से डाटा खरीदकर SBI के क्रेडिट कार्ड धारकों को एक कस्टमाइज एप के जरिए एसबीआई के कस्टमर केयर के नंबर से कॉल करते थे. लोगों को अपनी बातों के जाल में फंसाकर CARD NUMBER, CVV NUMBER, कार्ड की EXPIRY DATE ले लेते थे. आरोपी क्रेडिट कार्ड की राशि को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करते थे. पुलिस उपायुक्त नितीश अग्रवाल के निर्देश पर एसीपी क्राइम सुरेंदर श्योराण के नेतृत्व में टीम बनाई. पुलिस ने सोनवीर, अमन, शक्ति, राहुल, पंकज, अबदुल्ला और शुभान को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 35 मोबाइल फोन, 109 सिम कार्ड, 15 ATM कार्ड, 22 लाख 60 हजार रुपए बरामद किए हैं. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने 17 बैंक खातों की जानकारी दी है. पुलिस ने इन खातों का पता लगाया तो इनमें लगभग 1.25 करोड का फर्जी लेन देन हुआ है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!