छत्तीसगढ़ रायपुर 11 नवंबर 2021 छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी को मुख्यमंत्री की नाराजगी भारी पड़ी। मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के दो दिन बाद अवस्थी को पद से हटा दिया गया है। अब अवस्थी से तीन साल जूनियर अशोक जुनेजा छत्तीसगढ़ पुलिस के नये मुखिया होंगे। गृह विभाग ने गुरुवार को यह आदेश जारी कर दिया। 1989 बैच के IPS अशोक जुनेजा अभी एंटी नक्सल ऑपरेशन के महानिदेशक और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और एसटीएफ के प्रमुख हैं। गृह विभाग से जारी आदेश के मुताबिक जुनेजा को अभी पुलिस महानिदेशक का चालू प्रभार दिया गया है। बताया जा रहा है, इसके लिए केंद्र सरकार ने औपचारिक अनुमति की जरूरत होती है। जल्दी ही प्रक्रिया पूरी कर उन्हें पूर्णकालिक नियुक्ति दी जाएगी। अभी तक DGP की जिम्मेदारी संभाल रहे 1986 बैच के डीएम अवस्थी अब राज्य पुलिस अकादमी के महानिदेशक की जिम्मेदारी संभालेंगे। दैनिक भास्कर ने बुधवार को ही बता दिया था, प्रदेश में पुलिस महानिदेशक बदले जा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने जताई थी नाराजगी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को पुलिस के कामकाज की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने भरी बैठक में कह दिया, मुझे अब आप लोगों से कोई अपेेक्षा नहीं बची है। बार-बार कहने के बावजूद पुलिसिंग में कोई सुधार नहीं दिख रहा है। मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा, उनके सब्र की परीक्षा मत लीजिए। सुधर जाइये नहीं तो मुझे सुधारना आता है। इस बात पर नाराज थे सीएम बताया जा रहा है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नाराजगी चार वजहों से अधिक थी। इसमें सड़कों पर हो रही चाकूबाजी। जुआ-सट्टा का अवैध कारोबार। चिटफंड पर कार्रवाई में ढिलाई और ओडिशा से गांजा तस्करी और प्रदेश में बढ़ते अवैध नशे के कारोबार को ना रोक पाने में पुलिस की नाकामी है।
Related Articles
ईमानदारी-समर्पण के साथ कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों को अवश्य मिलता है प्रतिफल: राज्यपाल
July 30, 2021
जनपद सीईओ कोरबा और बाबू की भूमिका संदिग्ध अभिरक्षा में रखे अहम दस्तावेज हुए गायब… आखिर क्या है CEO के पत्र क्र.561 का रहस्य! लदेर बाबू की भूमिका चर्चा में, इधर 3 और मामले उजागर….. दस्तावेज गायक जिम्मेदार कौन क्या होगी कार्यवाही,????
August 4, 2024
Check Also
Close
-
मुक्तांजलि’ के ड्राइवर ने शव देने के बदले मांगी रकमNovember 30, 2024