छत्तीसगढ़ कोरबा:-. कोरबा कलेक्टर श्रीमती रानू साहू कोरबा प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में शामिल हुई जहां प्रेस क्लब के पदाधिकारियों सहित पत्रकारों ने उनका जोर शोर से स्वागत किया एवं उनसे चर्चा की कोरबा कलेक्टर रानू साहू प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में अपने जीवन के कुछ पहलुओं पर चर्चा की और बताया कि जो वह बचपन में सोचा था कि पुलिस बनु और तिरंगे को सैलूट करू। एक दिन पुलिस की वर्दी और तिरंगे को सैलूट किया। आगे बढ़कर आईएएस निकल कर आज प्रदेश की सेवा कर रही हूँ।
कोरबा प्रेस क्लब में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में जिले की कलेक्टर रानू साहू की प्राथमिकताए व विकास कार्य
को भी गिनाया
कलेक्टर ने बताया कि कोरबा बिल्कुल नया नहीं है। 2010 में प्रशिक्षु DSP के पद पर पदस्थापना कोरबा में रही है। हमारी दो से तीन प्राथमिकता है। कोरबा जिला मिनी भारत है। शहर व गांव का सरूप अलग-अगल है।पहली प्राथमिकताए शिक्षा है अगर शिक्षा नहीं होती तो में आज भी गांव में होती। में आज हूँ शिक्षा के बदौलत है।जिले में शिक्षा को बढ़ावा को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी के साथ बैठक की गई है ।
स्वास्थ्य की सुविधा बेहतर करने की कौशिक रहेगी। अच्छे डॉक्टर को बुलाकर दुरुस्त गांव में जाकर शिविर के माध्य्म से ईलाज करवाया जाएगा।
पर्यटन के क्षेत्र में कोरबा का विकास करना हैं। अशोक वाटिका का कायाकल्प करने की कार्यवाई की जा रही है। अगस्त माह में इसकी शुरुआत कर दी जाएगी साथ ही मानिकपुर पोखरी का विकास की तैयारी की जा रही है। इसके बाद कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने पत्रकारों के सवालों पर जवाब देते कार्यवाई का अस्वासन दिया ।