एसडीएम, तहसील सहित विभिन्न कार्यालयों का करेंगे निरीक्षण
कोरबा : बिलासपुर संभाग आयुक्त डॉ संजय अलंग 25 एवं 26 मार्च 2022 को कोरबा प्रवास पर रहेंगे। 25 मार्च को डॉ. अलंग कोरबा में एसडीएम एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण करेंगे। साथ ही वकीलों एवं पक्षकारों से चर्चा भी करेंगे। संभागायुक्त डॉ अलंग कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कोरबा, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवाएं कोरबा, कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना कोरबा एवं अन्य कार्यालय का निरीक्षण करेंगे। 26 मार्च को डॉ अलंग कार्यालय सहायक संचालक, रेशम विभाग कोसाबड़ी में आजीविका संबंधी कार्य का अवलोकन एवं निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात एकलब्य आवासीय विद्यालय छुरीकला का अवलोकन एवं निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात ग्राम सुतर्रा, वि.खं. कटघोरा में जल जीवन मिशन कार्य का अवलोकन एवं निरीक्षण करेंगे।