क्राइम
सूचना का अधिकार के प्रति लापरवाही पड़ी महंगी, पहली बार गिरफ्तारी वारंट जारी
सितंबर 2021 सूचना के अधिकार के तहत समय सीमा पर जानकारी नहीं देना हेल्थ कमिश्नर को भारी पड़ गया जब उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ दरअसल मामला मध्य प्रदेश का है जहां कमिश्नर आकाश त्रिपाठी 2 साल से आयोग के आदेशों की अनदेखी कर रहे थे अनदेखी सूचना आयुक्त राहुलसिंह ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट। मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक को वारंट तामील कराने और हेल्थ कमिश्नर को गिरफ्तार कर आयोग के समक्ष पेश करने के निर्देश।
आयोग द्वारा अपने पूर्ण शक्तियों का प्रयोग कर इस कानून की सख्ती दिखाने का पहला मामला। मगर इससे अन्य अधिकारियों पर पड़ेगा सकारात्मक असर और आम जन को आसानी से मिलेगी सूचनाएं।