WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
दुर्ग

2,64,00,000/- (दो करोड चौसठ लाख) रूपये जप्त ,दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही



• लोक सभा चुनाव के पूर्व दुर्ग पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही ।
• संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनो से भारी मात्रा मे नगदी रकम बरामद ।
• 2,64,00,000/- (दो करोड चौसठ लाख) रूपये जप्त
• आयकर विभाग को पृथक से भेजी गई सूचना ।
• थाना भिलाई भट्ठी एवं एसीसीयू की संयुक्त कार्यवाही ।

दुर्ग,जिला दुर्ग मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) द्वारा अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिये गये है , जिसके परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अभिषेक झा (रा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री अनुराग झा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर श्री विश्वदीपक त्रिपाठी (रा.पु.से.) के नेतृत्व मे टीम गठित कर अवैध कारोबार पर नजर रखी जा रही थी इसी तारतम्य मे दिनांक 31/01/2024 के रात्रि थाना भिलाई भट्ठी एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम को एसबीआई बैंक के पास सेक्टर 01 भिलाई मे दो कार खडी होने व उसमे सवार संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा अवैध कारोबार से प्राप्त रूपयो का लेनदेन करने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर थाना भिलाई भट्ठी एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान की घेरीबंदी कर ब्रेजा वाहन क्रमांक CG07 CM 4883 व क्रेटा वाहन क्रमांक CG07 BX 6696 मे सवार तीन व्यक्ति मिले जिनसे उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) गोविन्द चन्द्राकर पिता स्व. पंचम लाल चन्द्राकर उम्र 57 वर्ष निवासी औरी भिलाई -3 जिला दुर्ग छ.ग. (2) विशाल कुमार साहू पिता अशोक साहू उम्र 28 वर्ष सा. क्वा.नं. 32ए सडक 07 सेक्टर 01 भिलाई थाना भिलाई भट्टी (3) पंकज साव पिता स्व. सुंदर साव उम्र 30 वर्ष सा. बैकुण्ठ धाम के पास कैम्प 02 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग छ.ग. का होना बताये । उक्त व्यक्तियो व उनके वाहनो की तलाशी ली गई , तलाशी मे क्रेटा वाहन क्रमांक CG07 BX 6696 की डिक्की मे, भारी मात्रा मे नगदी रकम बरामद किया गया । उक्त रकम के संबंध मे पूछताछ करने पर उक्त व्यक्तियो द्वारा संतोष जनक जवाब प्रस्तुत नही किया गया । उक्त वाहनो को संदिग्ध व्यक्तियो सहित थाना भिलाई भट्ठी लाया गया , कार की डिक्की से बरामद नगद 2,64,00,000/- रूपये (दो करोड चौसठ लाख रूपये) को 102 CrPC के अंतर्गत जप्त कर अग्रिम कार्यवाही थाना भिलाई भट्ठी से की जा रही है एवं उक्त संबंध मे आयकर विभाग को भी पृथक से सूचना दी गई है ।

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक विपीन रंगारी थाना प्रभारी भिलाई भट्ठी, निरीक्षक संतोष मिश्रा एसीसीयू दुर्ग, सहायक उप निरीक्षक पूर्ण बहादूर , सहायक उप निरीक्षक बसंत भोई, प्र.आर. पुरूषोत्तम साहू, प्रदीप सिंह, आरक्षक पन्ने लाल, संतोष गुप्ता, शैलेश यादव, अंकित सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!