दुर्ग। वीआईपी जिला दुर्ग से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई। हत्यारे ने पहले पति पत्नी क़ो मौत के घाट उतार उसके बाद दो बच्चों की भी बेरहमी से हत्या कर दी। घटना भिलाई नगर कुम्हारी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, भिलाई नगर कुम्हारी थाना अंतर्गत ग्राम कपसदा की है। टंडन बाडी में पति पत्नी व दो बच्चों की हत्या कर दी गई। घटना की खबर के बाद पूरे जिले में सनसनी मच गई है। घटना बुधवार आधी रात के बाद की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही दुर्ग पुलिस एसपी डॉ अभिषेक पल्लव मौके पर पहुंचे है। वहीं डॉग स्क्वाड टीम के अलावा पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच है। फिलहाल घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
Related Articles

एक ही दिन में सड़क पर तीन हादसे, चार की दर्दनाक मौत – बाइक भिड़ंत, ट्रक में लगी आग और माजदा पलटी
May 5, 2025

जब से पहाड़ी कोरवा भोलाराम ने खरीदी स्कूटी,समय पर पहुंच पाता है ड्यूटी किस्मत ने करवट बदली, नौकरी ने बदल दी जिंदगी जिले के 119 पीवीटीजी युवा बेरोजगार युवाओं को मिली नौकरी
November 25, 2024
Check Also
Close