WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
देशप्रशासनिक

चुनाव आयुक्तों की हुई नियुक्ति, ज्ञानेश कुमार और… भारत ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला, चुनाव आयोग जल्द करेगा लोकसभा चुनाव का ऐलान देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।

Spread the love

 

 

netagiri.in नई दिल्ली: नए चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने संभाला पदभार। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दो नवनियुक्त चुनाव आयुक्तों, ज्ञानेश कुमार और डॉ. सुखबीर सिंह संधू का स्वागत किया, जो आज आयोग में शामिल हुए हैं। कब होगा लोकसभा चुनावों की तारीख का ऐलान? अब कभी भी आम चुनावों की घोषणा हो सकती है। इसके पीछे के दो अहम कारण बताए जा रहे हैं। जिसमें एक कारण चुनाव आयोग के देशभर में चुनावों को शांतिपूर्वक कराने के मकसद से राज्यों की मौजूदा स्थिति जानने के लिए चल रहे दौरों का खत्म होना है। दूसरा, आयोग में चुनाव आयुक्त की खाली पड़ी दो सीटों का भरना है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में आयोग ने 13 मार्च को जम्मू-कश्मीर में अंतिम विजिट किया था। इसके बाद अब आयोग को देश के किसी अन्य राज्य में कोई विजीट नहीं करना है। इस बात को देखते हुए देश में अब कभी भी आम चुनावों की घोषणा की जा सकती है। Also Read – मायावती ने जयंती पर कांशीराम को किया याद, दी श्रद्धांजलि Advertisement 15 मार्च या इसके बाद कभी भी आम चुनावों की घोषणा की जा सकती है। इसी के साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। इससे पहले 14 मार्च को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति ने एक देश, एक चुनाव मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। जिसमें देशभर में एक साथ चुनाव कराने की बात कही गई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा चुनावों के साथ ही जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव भी कराए जा सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी पिछले साल 11 दिसंबर को दिए निर्देश में कहा है कि जम्मू-कश्मीर को जल्द से जल्द पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने के साथ ही यहां 30 सितंबर, 2024 तक विधानसभा चुनाव कराए जाएं

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!