193116f3-0d74-434a-a13b-d007b06354d9netagiri.in प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव होली के त्योहार और रमजान को लेकर कोरबा पुलिस एवं जिला प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकालते हुए आम जनों से शांतिपूर्वक होली त्यौहार मनाने की अपील की है वहीं एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने पुलिस अधिकारियों के मीटिंग लेकर हुड़दंगियों पर खास नजर रखने एवं कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि पुलिस लगातार 2 महीने से सजक कोरबा अभियान के तहत अपराधियों एवं हुड़दंगियों पर नजर रख रही है साथ ही जनता को भी जागरूक कर रही है ऐसे में अगर होली त्यौहार के मध्य नजर किसी भी तरह की कोई कानून विरोधी गतिविधियां होती है तो उसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही डीजे एवं मुखौटों को लेकर भी पुलिस अधीक्षक कोरबा ने कोलाहल अधिनियम एवं अन्य जारी गाइडलाइंस के पालन कराने के संबंध में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं वहीं अन्य आचार संहिता के दौरान की जाने वाली गलतियां पर नजर रख आरोपियों को दंडित करने की बात भी कही गई है एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने आम जनों से होली त्यौहार सौहाद्र पूर्वक मनाने की अपील भी की है
Related Articles
छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाए जाने पर पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर लगाए गंभीर आरोप….. भ्रष्टाचार खतरे के निशान के ऊपर.. video
December 16, 2022