netagiri.in—–कांग्रेस के स्टार प्रचारक व छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट 28 अप्रैल, रविवार को कोरबा जिले के प्रवास पर रहेंगे। सचिन पायलट के द्वारा कोरबा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत के लिए रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रजगामार में आमसभा को संबोधित किया जाएगा। रजगामार के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान में 28 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे स्टार प्रचारक सचिन पायलट की सभा होगी। सचिन पायलट के प्रवास व आमसभा के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस आमसभा में सचिन पायलट के साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, सांसद व प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत, पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व विधायक बोधराम कंवर, रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया, पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर, मोहित केरकेट्टा, पुरूषोत्तम कंवर सहित प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमुख रूप से उपस्थिति रहेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी ने सभी पदाधिकारियों, सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, इंटक व कांग्रेस के सभी अनुषंगी व सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में आमसभा में शामिल होने की अपील की है।——-