WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाक्राइमछत्तीसगढ़

अज्ञात व्यक्ति की लाश घर के बाड़ी में. घर की महिला ने देखा तो निकल गई चीख, पुलिस कर रही मामले की जांच

Spread the love

 

 

Netagiri.in—-कोरबा। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दुरपा रोड में आज शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति के घर के पीछे में स्थित बाड़ी में एक अज्ञात व्यक्ति फांसी के फंदे पर झूलता हुआ नजर आया। इसकी सूचना आसपास के लोगों को देने के साथ ही कोतवाली पुलिस व डायल 112 को दी गई। पुलिस ने शव को मर्ग, पंचनामा बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार दुरपा रोड निवासी सीताराम शाह के घर के पीछे हिस्से में बाड़ी है और सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवॉल बनाया गया है, जिसकी ऊंचाई कम है। इसके पीछे गेवरारोड-चांपा रेलखण्ड की रेल लाइन बिछी हुई है। आज दोपहर बाद घर के पीछे बाड़ी में किसी काम से गई सीताराम शाह की धर्मपत्नी चीख पड़ी जब उसने बीही के पेड़ पर नायलोन की रस्सी में किसी अज्ञात व्यक्ति को फांसी पर लटके देखा। वह भागकर बाहर की ओर आई और आसपास के लोगों को बताया। सूचना पर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पहुंची। मृतक की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी है। मृतक के गले में फांसी का फंदा है और उसके दोनों घुटने जमीन पर हैं। ऐसा माना जा रहा है कि उसने रेलवे लाइन की तरफ से आकर या तो खुदकुशी की है या फिर किसी घटना को खुदकुशी का शक्ल देने की कोशिश हुई है। दोनों ही सूरतों में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार है। शाम हो जाने के कारण अज्ञात शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को होगा। इससे पहले मृतक की पहचान के लिए पुलिस कोशिश कर रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!