WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
क्राइमछत्तीसगढ़बिलासपुर

नकली क्राइम ब्रांच बनकर मंदिर के महाराज को लगा दिए 1.30 करोड़ का चूना ….. पुलिस आरोपियों की तलाश में

Spread the love

 

Netagiri.in—-बिलासपुर :- अज्ञात बदमाशों ने काली मंदिर के पुजारी के घर अपने आपको क्राइम ब्रांच की टीम बताकर छापा मारा और एक पेटी में रखी 1 करोड़ 30 लाख नकदी लेकर चंपत हो गए। पुजारी का परिवार इन्हें असली क्राइम ब्रांच की समझता रहा। इस दौरान टीम के लोगों ने घर पर रखे रूपए से भरी पेटी ले गए।

जानकारी के मुताबिक कृष्ण कुमार मिश्र बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी स्थित काली मंदिर में सेवक के रूप में काम करते हैं, साथ ही पूजा पाठ से जुड़े कार्यों के लिए वे अन्य गांव में भी जाते हैं। इस दौरान वे अपने काम के सिलसिले में 11 अगस्त को राजनांदगांव के पास मोहला के मुंदेला गांव गए हुए थे। इस दौरान 13 अगस्त को उन्हे घर से फोन पर जानकारी मिली कि कुछ लोग क्राइम ब्रांच के नाम पर घुस गए

और घर में किसी परिचित विद्या प्रकाश पाण्डेय की रखी पेटी को लेकर चले गए। पुजारी का कहना है कि 2 महिला और 4 पुरुषों ने मिलकर घर पर मौजूद उनकी पत्नी, भाभी और परिजनों को पकड़ कर सामने रखी पेटी को तोड़ा और उसके बाद दो लोग पेटी को उठाकर ले गए।

इधर उक्त घटना की सूचना उन्होंने अपने परिचित विद्या प्रकाश पाण्डेय को दी तब उन्होंने बताया कि पेटी में उनके जमीन को बेचने पर मिले 1 करोड़ 30 लाख रुपए रखे थे। यह जानकारी मिलने के बाद पुजारी ने इस घटना की शिकायत करते हुए पुलिस को बताया कि सकरी गांव के निवासी परिचित विद्या प्रकाश पांडेय ने उनके घर में पेटी रखवाई थी

और कहा था कि इस पेटी में कुछ जरूरी सामान है, कुछ दिन में आकर वापिस ले जाउंगा। पर उन्होंने पुजारी को इस बात की कोई जानकारी पूर्व में नहीं दी थी कि उसमें इतनी बड़ी रकम है, अब घटना होने के बाद इसका खुलासा हुआ है।

एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि इस मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें जिसमें एक चौपहिया नजर आ रहा है। इसी के आधार पर मामले में जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!