Netagiri.in—-कोरबा —मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है बाइक चोरी के मामले में थाना लाये गये एक संदेही युवक ने थाना के भीतर जहरीला कीटनाशक द्रव्य पी लिया। उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक को बाइक चोरी के एक मामले में टीम द्वारा पूछताछ के लिए संदेह के आधार पर लाया गया था। उसे थाना के भीतर बिठा कर रखा गया था और जहां पर वह मौजूद था, उसी के पास में जहरीला कीटनाशक द्रव्य की बोतल रखी हुई थी। संदेही युवक ने मौका देखकर जहरीला कीटनाशक द्रव्य की शीशी को फटाफट खोला और गटागट पी लिया। उसकी हरकत देखते ही थाना में मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और उसके हाथ से बोतल को तत्काल छीन कर थाना प्रभारी को सूचना देते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी होते ही अन्य अधिकारी सिविल लाइन थाना पहुंच गए और आगे की जानकारी ली जा रही है।