

Chattisgarh korba आज के युवाओं में नशा किस तरह नासूर बनता जा रहा है की नशे की गिरफ्त में युवा नौजवान अपने भविष्य को सवारने की उम्र में तरह तरह के अपराधों को अंजाम दे रहे हैं शर्मनाक घटना कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र में हुई है जहां 24 वर्षीय नशे के आदी युवक ने 6 वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक कृत्य को अंजाम दिया है 2 जुलाई को नाबालिक 6 वर्षीय बच्चे के पिता ने पसान थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके 6 वर्षीय पुत्र को कोसम खिलाने के बहाने 24 वर्षीय युवक नरेश कुमार जंगल की तरफ ले गया था जहां उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य को अंजाम दिया घटना की जानकारी उसे किसी को नहीं बताने की धमकी भी दिया लेकिन डरा सहमा बच्चा घर आया और अपने पिता से पूरी घटना को बता दिया इसके बाद बच्चे के पिता ने पसान थाना में शिकायत दर्ज कराई और जिसके बाद थाना प्रभारी एस के धारी ने बिना देर किए 20 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 377 ,342 506 भा द वि तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4,6 धाराओं के साथ अपराध पंजीबद्ध कर युवक को न्यायिक रिमांड पर लिया गया है