WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
Accidentकोरबाक्राइमछत्तीसगढ़

कोरबा नहर में कूदी नाबालिक युवति की तीन दिन बाद खरसिया में मिली लाश, नाबालिक की मां ने युवक पर लगाया प्रताड़ना का आरोप पुलिस में हुई शिकायत

 

Netagiri.in—-जिले के खरसिया में नहर में मिली लड़की की लाश की शिनाख्त हो गई है. कोरबा के मुड़ापार में रहने वाली शोभा मरावी ने मृतका की पहचान अपनी बेटी एकता मरावी के रूप में की है. इसके साथ ही मां ने अपनी बेटी के आत्महत्या के लिए उसके प्रेमी को जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

खरसिया में नहर में मिली लड़की की लाश की शिनाख्त कोरबा के मुड़ापार अंबेडकर बस्ती में रहने वाली शोभा मरावी ने अपनी बेटी  एकता के तौर पर की है. एकता ने सोमवार की रात को कोरबा के पावर हाउस रोड स्थित सोनालिया नहर में छलांग लगा दी थी.

 

उसे बचाने के लिए एक पुलिसकर्मी और युवक ने तेज बहाव वाले नहर में छलांग लगा दी थी, लेकिन लड़की को नहीं बचा पाए. गुरुवार को उसकी लाश खरसिया के नहर में झाड़ियों में फंसी हुई मिली. शोभा मरावा ने कपड़े के आधार पर अपनी बेटी एकता के तौर पर शिनाख्त करने के साथ आरोप लगाया कि 9वीं कक्षा में पढ़ाई करने वाली उसकी बेटी ने अपने प्रेमी संतोष तिवारी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की है. उसने आरोप लगाया कि युवक उसकी बेटी को प्रताड़ित करता था. बार-बार पैसों की मांग करता था. यही नहीं वह …… भी हो गई थी, जिससे वह बेहद परेशान रहा करती थी. युवक की प्रताड़ना की वजह से उसने अपनी जान दी है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!