छत्तीसगढ़ कोरबा :-कोरबा जिले की जनपद कोरबा का समीकरण एक बार फिर बिगड़ता नजर आ रहा है जहां 2 दिन पहले सरपंच संघ के अध्यक्ष सहित अन्य सरपंचों ने जनपद उपाध्यक्ष के पुत्र आशुतोष वैष्णव के खिलाफ लिखित शिकायत करते हुए शिकायत पत्र प्रदेश स्तर के जनप्रतिनिधियों एवं कोरबा कलेक्टर एवं कोरबा पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया था जिसमें जनपद उपाध्यक्ष के पुत्र के ऊपर भया दोहन एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया था जिसके बाद जनपद कोरबा की महिला उपाध्यक्ष कौशल्या देवी वैष्णव सहित दो जनपद सदस्यों ने तिलक भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेते हुए बताया कि 14 अगस्त 2020 को मेरे द्वारा ग्राम पंचायत तिलकेजा में शासन की तमाम योजनाओं जैसे 14वें वित्त की राशि, जिला खनिज न्यास, मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना, इंदिरा आवास, प्रधानमंत्री आवास ,वृद्धा पेंशन ,राष्ट्रीय सहायता योजना ,निराश्रित पेंशन की राशि एवं मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे महत्वकांक्षी योजना गौठान योजना एवं मूलभूत योजनाओं में हुए भ्रष्टाचार संबंधित शिकायत पर जांच की मांग की गई थी जिसके बाद आज तक जांच पूरी नहीं हुई और मेरे द्वारा कुछ अन्य पंचायतों के भी जांच के लिए पत्र लिखे गए हैं इसके बाद इस जांच से बचने के लिए सरपंच संघ के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष द्वारा अपने अपराध से बचने के लिए भोले भाले आदिवासी सरपंच से हस्ताक्षर करा कर मेरे व मेरे पुत्र आशुतोष वैष्णव के विरुद्ध यादव एवं लेन-देन का आरोप लगाते हुए फर्जी शिकायत किया गया है जो कि मेरी छवि को धूमिल करने हेतु मात्र एक षड्यंत्र है लेकिन मुझे विश्वास है कि मेरे द्वारा पंचायतों में भ्रष्टाचार की जांच के लिए लिखे गए पत्र पर अगर जांच पूरी होती है तो जांच के बाद चोर कौन और कोतवाल कौन पता चल जाएगा और साजिश से जुड़े अन्य चेहरे भी बेनकाब होंगे प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया से पूछे गए सवालों पर की शिकायतों की जांच क्यों नहीं होती इस पर कौशल्या देवी वैष्णव ने इस सवाल का जवाब अधिकारियों के ऊपर डाल दिया और कहा यह सवाल अधिकारियों से पूछिए
Related Articles
08 किलोग्राम गांजा के साथ उत्तर प्रदेश राज्य का अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर शिवकरण यादव गिरफ्तार
March 21, 2024
कलेक्टर रहते हुए कोल लेवी मामले में संलिप्त ,रानू साहू की जमानत अर्जी हाईकोर्ट ने किया खारिज
February 8, 2024
Check Also
Close