WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
उपलब्धि

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिसर बनने का मौका, देख लें कब कहां कैसे करें अप्लाई

Spread the love

बैंक में सरकारी करने का सपना देख युवाओं के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स (SCO) असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर की भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो गया है। जिसके बाद इन पदों पर आईबीपीएस ने ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर 22 नवंबर 2024 से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती में 12 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन शुल्क का भुगतान करने की भी लास्ट डेट यही है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की यह भर्ती एससीओअसिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर पद के लिए है। ऐसे में जो अभ्यर्थी SBI में ऑफिसर बनने चाहते हैं, उनके लिए यह बढ़िया मौका है। इस भर्ती में रेगुलर और बैकलॉग दोनों पद शामिल हैं। जिनकी वैकेंसी डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे टेबल देख सकते हैं।

एसबीआई असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज/संस्थान और विश्वविद्यालय से संबंधित ट्रेड/ब्रांच में बैचलर की डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए। पदानुसार अनुभव भी मांगा गया है। जिसकी विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारीक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें

  • आयुसीमा- इस बैंक भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम सिविल/इलेक्ट्रिकल के लिए 30 वर्ष, वहीं फायर पोस्ट के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्र की गणना 1 अक्टूबर 2024 के आधार पर की जाएगी।
  • चयन प्रक्रिया- असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर- (सिविल/इलेक्ट्रिकल) पद पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, इंटरेक्शन के जरिए किया जाएगा। वहीं असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर-फायर) के लिए शॉर्टलिस्टिंग और इंटरेक्शन से उम्मीदवारों का चयन होगा।
  • आवेदन शुल्क- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान 750 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीएच अभ्यर्थी बिना किसी शुल्क के फॉर्म भर सकते हैं।

ऑनलाइन लिखित परीक्षा में रीजनिंग/क्वालिटेटिव एप्टिट्यूट/इंग्लिश लैग्वेज और सिविल व इलेक्ट्रिकल इंजीनियर विषय से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। इस भर्ती में फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आईबीपीएस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद लॉगइन करके फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स दर्ज करनी होगी।

फोटो और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स सही साइज में अपलोड करके आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें और फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकाल लें। इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!