CG News: घर में लगी भीषण आग, वृद्ध महिला की जलकर मौत
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक दुखद घटना घटी है. एक घर में आग लगने से एक वृद्ध महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. यह घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र की है.
कोरबा: फ्लोरा मैक्स कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 100 करोड़ की ठगी का खुलासा
जानकारी के अनुसार, सेमरा गांव में एक घर में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे 70 वर्षीय वृद्धा बुधनी बाई की मौत हो गई. घटना रात के समय हुई जब बुधनी बाई अपने घर में सो रही थी.
उरगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 15 लीटर कच्ची महुआ शराब और बाइक जब्त, आरोपी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि मृतक का घर मिट्टी का था, जिसके कारण आग ने पूरे घर को जलाकर खाक कर दिया. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक घर पूरी तरह जल चुका था और वृद्ध महिला की जान नहीं बचाई जा सकी.