महाराष्ट्र में CM कौन पवार ने कटाया दिल्ली का टिकट, शिंदे बीमार और बेटे ने लिख दी ‘मन की बात’
मुंबई। महाराष्ट्र में सीएम के नाम को लेकर पिछले 10 दिन से घमासान मचा हुआ है। महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों को आए हुए काफी समय हो चुका है। लेकिन अब तक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं हो पाई है। मुंबई से दिल्ली के बीच हो रही लगातार बैठकों को देखते हुए ये तो तय माना जा रहा है कि महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री भाजपा से ही होगा लेकिन कौन।
वहीं, अब एकनाथ शिंदे की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक उनकी तबीयत ठीक नहीं है और उनको थ्रोट इंफेक्शन हुआ है। एकनाथ शिंदे ने बीमारी का हवाला देते हुए 2 दिसंबर को निर्धारित सारे कार्यक्रम भी रद कर दिए हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार सरकार गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान से मिलने के लिए दिल्ली पहुंच सकते हैं।
महाराष्ट्र में मचे घमासान के बीच शिवसेना नेता संजय शिरसाट का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि महायुति की सरकार बनेगी। उन्होंने यह भी कहा कि मैं कोई बाधा नहीं हूं, हमारी (शिवसेना की) कोई मांग नहीं है। इतनी स्पष्टता से बातें कहने के बाद मुझे लगता है कि उन पर आरोप लगाना ठीक नहीं है।
शिरसाट ने आगे कहा, वरिष्ठ नेता जो भी फैसला करेंगे, हम उसे स्वीकार करेंगे। महायुति में कोई मतभेद नहीं है… मुझे लगता है कि विभागों को लेकर नेताओं – एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बीच बैठक होगी और सारा भ्रम दूर हो जाएगा।वहीं, शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा, मैं सबसे पहले महाराष्ट्र की जनता को बताना चाहता हूं कि महायुति को निर्णायक जनादेश देने के लिए उनका धन्यवाद करता हूँ और उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि अगले कुछ दिनों में सरकार बन जाएगी।