WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-04-02 at 9.14.13 AM
छत्तीसगढ़देशप्रशासनिकबिलासपुरराजनीति

ब्रेकिंग —छत्तीसगढ़ में एक और आईएएस अधिकारी का रिजाइन थाम लिया भाजपा का दामन

Spread the love

IAS Resigns : ओपी चौधरी के बाद छत्तीसगढ़ में एक और IAS अधिकारी ने राजनीति की राह पकड़ ली है। 2013 बैच के IAS अफसर शैंकी बग्गा ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की अपनी नौकरी से Resigns देकर BJP का दामन थाम लिया है।

की बग्गा रविवार को राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहीं से अपना इस्तीफा भेज दिया। जिसके बाद उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के सामने बीजेपी प्रवेश किया। दरअसल रविवार को देश को 6 वीं वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली। यह ट्रेन नागपुर से राजनांदगांव पहुंची। ट्रेन का स्वागत करने बड़ी संख्या में बीजेपी नेता राजनांदगांव स्टेशन पहुंचे थे। शैंकी बग्गा भी रेलवे स्टेशन पहुंचे और उन्होंने यहीं से अपना इस्तीफा भेजकर वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया।

बीजेपी प्रवेश करने के बाद शैंकी बग्गा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी से प्रेरित होकर वे इस्तीफा दे रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैने 7 साल IAS की नौकरी की है। अब देश सेवा करूंगा।

आपको बता दें छत्तीसगढ़ में साल 2023 में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव के लिए अब 1 साल से भी कम समय बचा है। बीजेपी कांग्रेस सहित अन्य दल चुनाव की तैयारी में भिड़ गए हैं। वहीं चुनाव में टिकट पाने के लिए अभी से जोड़-तोड़ शुरू हो गया है। IAS Resigns इससे पहले रायपुर में कलेक्टर रहे ओपी चौधरी ने भी साल 2018 विधानसभा चुनाव से पहले अपनी नौकरी से Resign देकर बीजेपी प्रवेश किया था। बाद में बीजेपी उन्हें रायगढ़ की खरसिया सीट से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा था। हालांकि चुनाव में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!