रिस्दी स्थित श्वेता हॉस्पिटल पर अतिक्रमण का आरोप, शिकायत के तीन महीने बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
कोरबा। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत रिस्दी में स्थित श्वेता हॉस्पिटल पर जमीन पर अतिक्रमण का गंभीर आरोप लगा है। स्थानीय निवासियों और शिकायतकर्ताओं ने बताया कि हॉस्पिटल की बाउंड्री और पार्किंग क्षेत्र नियमों का उल्लंघन करते हुए सरकारी जमीन पर बनाई गई है।
शिकायतकर्ताओं ने इस मामले में नगर निगम से शिकायत की थी, लेकिन तीन महीने बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके चलते स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
महाराष्ट्र में CM कौन पवार ने कटाया दिल्ली का टिकट, शिंदे बीमार और बेटे ने लिख दी ‘मन की बात’
संचालक की पत्नी पर गंभीर आरोप
हॉस्पिटल के संचालक की पत्नी, जो स्वयं एक सरकारी डॉक्टर हैं, पर आरोप है कि वह अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पति के साथ मिलकर हॉस्पिटल का संचालन कर रही हैं।
नगर निगम के अधिकारियों से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, इस मामले में देरी को लेकर अधिकारियों ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया।