छत्तीसगढ़ कोरबा :-आज कलेक्ट्रेट सभागार में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित थी जिसमें कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कोरबा जिले में गोधन न्याय योजना की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने गौठानों में गोबर खरीदी, अब तक खरीदे गए गोबर से बनी वर्मी कम्पोस्ट, गोबर विक्रेताओं को किए गए भुगतान के साथ-साथ गौठान समितियों को दी गई राशि आदि के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने पिछले एक पखवाड़े में कोरबा और करतला विकासखण्डों के गौठानों में कम गोबर खरीदी पर नाराजगी जाहिर की और दोनों विकासखण्डों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को शासन की महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। श्रीमती साहू ने गौठान संचालन के लिए समितियों को अब तक दी गई राशि की भी जानकारी ली। उन्होंने पिछले छह माह से गौठान समितियों को इस राशि का भुगतान नहीं होने पर नाराजगी जताई और कृषि विभाग के सहायक संचालक को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। श्रीमती साहू ने समितियों को दी गई राशि का पूरा ब्यौरा, व्यय राशि का विवरण आदि भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
Related Articles
जिले में नाइट कर्फ्यू को लेकर कलेक्टर कोरबा ने जारी किया आदेश अब रात 10:बजे तक खुल सकेगी दुकान
July 17, 2021
एसईसीएल की खदानों में 250 और माइनस 100 mm का खेला , करोड़ों की राजस्व चपत कंपनी को पहुंचा रहे अधिकारी हो रहे मालामाल, सिस्टम का सरगना कौन ??
August 23, 2024
Check Also
Close