छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा जिले की कुसमुंडा खदान में ओवरबर्डन का कार्य कर रही एनएसपीएल नारायणी कंपनी के मैनेजर चक्रधर मोहंती के ऊपर अपने ही कर्मचारी से मारपीट करने की शिकायत पर कुसमुंडा थाने में एफ आई आर दर्ज की गई है घटना दर्शन आज दोपहर की है जब नारायणी कंपनी में कार्यरत ट्रक ड्राइवर लंबोदर सिंह कंवर अपना बकाया पेमेंट लेने कंपनी के कार्यालय आया हुआ था जहां ऑफिस के एचआर ऋषि रंजन द्वारा मैनेजर मोहंती से बात करने के लिए कहा गया तभी रास्ते में चक्रधर मोहंती को गाड़ी में जाता देख लंबोदर ने पहचाना और रास्ते में ही भुगतान की बात को लेकर वाद विवाद हो गया जिसके बाद भड़के मैनेजर ने लंबोदर के साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया था इधर मारपीट की सूचना मिलते ही छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना के पदाधिकारी कुसमुंडा थाने पहुंचे और आरोपी मैनेजर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गई जिसके बाद शिकायत की जांच करते हुए कुसमुंडा पुलिस द्वारा मामले में एफ आई आर दर्ज किया गया