WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़

भाजपा किसान मोर्चा जिला कोरबा की परिचयात्मक बैठक सम्पन्न

Spread the love

छत्तीसगढ़ कोरबा 9 सितंबर 2021 भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला कोरबा की परिचयात्मक बैठक भाजपा कार्यालय कोरबा में श्री प्रीतम सिंह गबेल प्रदेश कोषाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा व जिला प्रभारी कोरबा प्रभारी के गरिमामय उपस्थिति में किसान मोर्चा जिला कोरबा की बैठक समपन्न की गई ।

इस अवसर पर सर्वप्रथम भारत माता, पंडित दिनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल्य चित्र माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुवात की गई । भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व कटघोरा के पूर्व विधायक लखन लाल देवांगन व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार सिंह ने वक्तव्य में बताया कि किसान देश की रीढ़ है, जिनके साथ वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार द्वारा लगातार छल किया जा रहा है । जिससे किसान बहुत ही परेशान एवं ठगा हुआ महसूस कर रहा है और अंधी बहरी हो चुकी इस कांग्रेस सरकार को किसान की समस्याओं से अवगत कराना है।

इसके बाद जिला के प्रभारी प्रदेश कोषाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रीतम सिंह गबेल ने उपस्थित किसान मोर्चा के सदस्यों को भाजपा की रीति ,नीति एवं सिद्धांतों पर चलते हुए किसानों के पास पहुचकर उनके समस्याओं को जानने और समस्याओं को समाधान करने के लिए प्रेरित किया । किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि हम किसानों तक पहुंचेंगे उनकी समस्याओं को सुनेंगे ,समझेंगे और पार्टी को मजबूत करते हुए छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेकेंगे ।

इसके पश्चात बैठक को श्री मनोज शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा किसान मोर्चा के जिला प्रभारी व जिला महामंत्री टिकेश्वर राठिया जिला महामंत्री संतोष देवांगन जिला पंचायत के सभापति प्रेम चंद पटेल भी ने संबोधित किया ।

सर्वप्रथम चुलेश्वर राठौर जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के द्वारा विगत 3 माह के हुए कार्यक्रम के विस्तृत जानकारी दिया तथा आगामी कार्यक्रमो के बारे में अवगत कराया । इसके तहत 13 मार्च को तहसील स्तरीय धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे तथा 2 वर्ष की धान की बोनस बिजली बिल की बढ़ोतरी कम करने, सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग करेंगे । किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष चुलेश्वर राठौर के द्वारा मंचासीन सभी अतिथियों को छत्तीसगढ़ की पारंपरिक साफा पहनाकर स्वागत किया गया ।

कार्यक्रम का सफल संचालन मणिशंकर कश्यप जिला महामंत्री किसान मोर्चा व आभार प्रदर्शन छोटेलाल पटेल जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने किया । कार्यक्रम में नवदीप नंदा आईटी सेल संयोजक भाजपा, अजय चंद्रा सोशल मीडिया सेल प्रमुख, मनोज मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी भाजपा भी उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला कार्यकर्ताओं में मुख्य रूप से बी एस कंवर उपाध्यक्ष, हरीचंद्र साहू कोषाध्यक्ष, डाकेश्वर शुक्ला मंत्री, संतोष जायसवाल मंत्री, शिव चंदेल कार्यालय प्रभारी, माखन यादव कार्यालय सह प्रभारी, नारायण राजपूत सोशल मीडिया प्रभारी, प्रदीप राठौर सोशल मीडिया सहप्रभारी, गजेंद्र सिंह मीडिया प्रभारी, दिलहरण दास महंत मंडल अध्यक्ष भिलाई बाजार, नवरत्न सिंह राजपूत मंडल अध्यक्ष हरदी बाज़ार, देवेंद्र सिंह चौहान मंडल अध्यक्ष कोसाबाड़ी, राजेश धीवर मंडल अध्यक्ष बाल्को, गजाधर यादव मंडल अध्यक्ष दरी, एकादशी पटेल मंडल अध्यक्ष बरपाली, पुरुषोत्तम यादव मंडल अध्यक्ष बाकीमोगरा, अशोक तिवारी मंडल अध्यक्ष कटघोरा, समारू कसेर मंडल अध्यक्ष दीपका, कलम सिंह राठिया मंडल अध्यक्ष कुदमुरा, राजकुमार कश्यप, तुंगन पटेल, संजय श्रीवास, छतलाल यादव, राम नारायण शराफ, भुवनलाल यादव, दीपक पटेल, रमेश गुरुद्वान, सूर्यभान सिंह, कातिक राम पेंद्रो, मनमोहन सिंह, हरिदास, अहिताब मंहत, वेदराम रजवाड़े, सोनू राम देवांगन, तुलाराम मन्नेवार, भजन सिंह कंवर, बलदेव दीवान, प्रकाश सिंह, मनीराम साहू, जितेंद्र यादव, जीवराखन कवर, हरि साहू, नरेश यादव व भाजपा व किसान मोर्चा के अनेकों सदस्य उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!