क्षेत्र के लगभग 200-250 ग्रामीण जन उपस्थित आये।
छत्तीसगढ़ कोरबा 5 अक्टूबर 2021 कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के आवश्यक दिशानिर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के मार्गदर्शन में थाना बालको नगर अंतर्गत ग्राम सोनपुरी में चलित थाना का आयोजन किया गया । मौके पर ग्राम सरपंच श्रीमती मीना कंवर, उप सरपंच एवं पंचगणों के अलावा ग्राम के महिलायें एवं पुरूष 200-250 की संख्या में उपस्थित हुये । जिन्हे यातायात संबंधी नियमों जैसे हेलमेट पहनना अनिवार्य है वाहन के नंबर प्लेट में नंबर लिखा होना, शराब पीकर वाहन नहीं चलाना, वाहन का अनिवार्य रूप से बीमा कराना, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने नहीं देना, ऑनलाइन साईबर ढगी से बचना, बर्तन व जेवर चमकाने के नाम पर ठगी करने वाले से बचना व ऐसे व्यक्ति ग्राम पर आते हैं तो इसकी सूचना थाना को देना, किरायेदारों की सूची थाना को उपलब्ध कराना, महिलाओं एवं बच्चों से अपराध के संबंध में, बाहरी गिरोह से सावधान रहने हेतु आवश्यक समझाइश उपस्थित जनों को दिया गया।
*ग्रामीणों को अंधविश्वास जादू टोना के संबंध में आवश्यक समझाइश दिया गया, अंधविश्वास में विश्वास नहीं करने, किसी को जादू/टोना जैसे अपमानित शब्दों का उपयोग नहीं करने के संबंध में समझाइश दिया गया।*