कोरबा 11 जनवरी 2022- जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मण नाले में मिले शव की शिनाख्त क्षेत्र के पार्षद बसंत चंद्रा द्वारा की गई उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने शव मिलने की सूचना उन्हें दी थी मौके पर पहुंचे तो उन्हें शक हुआ कि यह लड़का उनके ही वार्ड ईंमली छापर में निवास करने वाले राहुल राय सागर पिता राजकुमार राय सागर उम्र लगभग 20 वर्ष है, उन्होंने लड़के के पिता को फोन किया और बुलाया पिता अपने पुत्र को तुरंत पहचान गया जिसके बाद पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव का पंचनामा किया जा रहा है बताया जा रहा है मृतक बीते 4 दिन से लापता था। कुसमुंडा खदान में में सिंग ट्रांसपोर्ट में कार्यरत था।
आशंका जताई जा रही है कि मृतक नशे की हालात में नाले पर आया था और फिसल कर नाले में जा गिरा,और आज सुबह शव बाहर आया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।