WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
Uncategorizedछत्तीसगढ़प्रशासनिक

कोरबा जिले में सादगी पूर्ण मनाया गया गणतंत्र दिवस प्रभारी मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने किया ध्वजारोहण पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी हुए सम्मानित

Spread the love

कोरबा। कोरबा जिले में 73 वां गणतंत्र दिवस पर्व सादगी और सम्मान के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाया गया। अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण, स्कूल शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डा. पे्रमसाय सिंह टेकाम ने आज गणतंत्र दिवस पर कोरबा जिला मुख्यालय स्थित सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया और सशस्त्र बलों की टुकडिय़ों की सलामी ली।

कोरबा प्रभारी मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने किया ध्वजारोहण दी सलामी

कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जिले वासियों को  गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं


उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का भी वाचन किया। डा. टेकाम ने कोरबा वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए संविधान के प्रावधानों का पालन करते हुए अग्रणी छत्तीसगढ़ के निर्माण में सहयोग की अपील की।संदेश में छत्तीसगढ़ में अब तक विभिन्न क्षेत्रों में किये गए कार्यों की चर्चा की गई। बताया गया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क संपर्क, अधोसंरचना विकास के लिए बेहतर काम किया गया है। हाल में ही 28 लाख भूमिहीन लोगों के लिए जमीन का चयन किया गया है। ऐसे लोगों को लाभान्वित करने का काम जल्द किया जाएगा। 600 करोड़ रूपए की राशि इसके लिए रखी गई है। बस्तर क्षेत्र के अबूझमाड़ में काफी समय से लंबित कार्यों को पूर्ण करने के साथ लोगों को सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। कहा गया कि प्रशासनिक कार्यों को आसान बनाने के लिए इकाईयों का विकेन्द्रीयकरण किया गया है। नए जिले, तहसील और उपतहसील इस कड़ी में प्रदेश में किया गया है। इससे लोगों को अपने कार्यों में आसानी होगी और विकास की गति तेज होगी। इस अवसर पर अनेकता में एकता के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़े। प्रभारी मंत्री डॉ. टेकाम ने साल और श्रीफल भेंटकर शहीदो के परिजनों का सम्मान भी किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!