Chattisgarh korba 10/6/2022 -ग्राम बरपाली (सरगबुंदि या )जिला कोरबा में आदिवासियों के जन नायक बिरसा मुंडा का 9 जून 2022 को शहादत दिवस के रूप में मनाया क्योंकि बिरसा मुंडा का मृत्यु 9 जून 1900 को हुआ था बिरसा मुंडा का आदिवासियों के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान रहा है आदिवासी लोग बिरसा मुंडा को भगवान के रूप में मानते है यह कार्यक्रम बरपाली क्षेत्र में पहली बार मनाया गया है आदिवासियों की संस्कृति और अन्य वर्ग के द्वारा आदिवासियों का शोषण किया जाता था उसमे बचाने में बिरसा मुंडा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है इस कार्यक्रम का शुभारंभ शोभा यात्रा के साथ बरपाली के बस्ती प्रा शाला से कंवर कॉलोनी रेलवे स्टेशन के पास तक शोभा यात्रा निकाला गया शोभा यात्रा के पश्चात बाहर से आए हुए शक्ति पीठ के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम के शुरुआत छतीसगढ़ के राजकीय गीत अरपा पैरी के धार के साथ नवापारा और धमनागुड़ी सयुक्त रामायण पार्टी के साथ राजकीय गीत गाकर प्रारंभ किया गया इस कार्यक्रम में बरपाली क्षेत्र से श्याम लाल कंवर, (सेवानिवृत रेलवे कर्मचारी )मधुसूदन कंवर गुरुजी ( दमखाचा) सहदेव कंवर गुरुजी (बरपाली)राम लाल , धरम सिंह(पाठियापाली )गिरधर कंवर (घमनागुड़ी)श्याम लाल ( सरपंच ग्राम पंचायत पाठियापाली ) सु बरन सिंह कंवर (सेवानिवृत्त एन टी पी सी कर्मचारी )कोरबा जिला क्षेत्र से शिव नारायण कंवर , निर्मल सिंह राज, रमेश सिरका , बी एन ध्रुव, गंगा सिंह कंवर का कार्यक्रम करवाने में मुख्य भूमिका अदा किया गया
Related Articles
*उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने अधिकारियों की बैठक लेकर की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा*
March 12, 2024
सरकारी अस्पताल के अंदर गुंडागर्दी और मानवता को शर्मसार करने वाले आरोपियों को एसपी भोज राम पटेल के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
July 1, 2022