WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
Shichhaकोरबाछत्तीसगढ़

संलग्नी करण समाप्ति के आदेश के बावजूद भी सैकड़ों शिक्षक अपनी सुविधा और पहुंच के चलते मनचाही जगहों पर पदस्थ शिक्षा विभाग ने साधी चुप्पी

Spread the love

chattisgath कोरबा। 13 शिक्षकों का अटैचमेंट खत्म कर मूल जगह पर भेज दिया गया है। इनमें से 9 विभिन्न ब्लॉकों के कोविड कंट्रोल रूम में सेवाएं दे रहे थे। लेकिन अभी भी जिले में सैकड़ों शिक्षक सरकारी दफ्तरों व स्कूलों में संलग्र हैं। इन्हें कब तक मूल जगह पर भेजा जाएगा, इस पर भी लोगों की नजरें टिकी हुई है। वही जिले के कई शिक्षकों ने सरकारी दफ्तरों में अटैचमेंट कराकर लिपिक का काम कर रहे हैं। वही अधिकांश दूर-दराज के स्कूलों में पदस्थ शिक्षक हैं जिन्हें राहत तो मिल गई है लेकिन स्कूलों का शिक्षिकीय कार्य प्रभावित हो रहा है। कहीं न कहीं इससे जिले की शिक्षा गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। वही छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। स्वाभाविक रूप से जो उनके भविष्य पर भी असर पड़ेगा। वही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिक्षा में गुणवत्ता लाने के उद्देश्य से स्वामी आत्मानंद स्कूल जैसे नई नई योजनाएं ला रहे है दूसरी तरफ कोरबा जिले में शासन व प्रशासन के आदेश का अधिकारी धज्जियां उड़ा रहे है,क्योंकि अपनी ऊंची पहुंच व सुविधा अनुसार सैकड़ों शिक्षक अभी भी अटैचमेंट के तहत अपनी सुविधा अनुसार मनचाही जगहों पर काम कर रहे हैं। जिले के नवपदस्थ कलेक्टर संजीव झा ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान अटैचमेंट खत्म करने को लेकर बात कही थी। इसके एक दिन बाद डीईओ जीपी भारद्वाज ने जारी आदेश में 13 शिक्षकों का अटैचमेंट खत्म कर दिया है और इन्हें मूल जगह पर भेज दिया गया है। लेकिन अभी भी जिले के सैकड़ों शिक्षक अटैचमेंट के तहत काम कर रहे हैं। जिसका खामियाजा ऐसे शिक्षक भुगत रहे हैं जो ना तो किसी पहुंच से वास्ता रखते हैं और ना ही पैसा खर्च कर सकते हैं इसलिए उनको सजा के रूप में नियम विरुद्ध पोस्टिंग दे दिया गया है , हालांकि आदेश के बाद कोविड ड्यूटी में लगे इन 13 शिक्षकों को मूल जगह पर किया गया है पदस्थ शिक्षको में व्याख्याता एलबी रघुनंदन कश्यप जिला पंचायत दफ्तर से गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सिघिंया ब्लॉक-पोड़ी उपरोड़ा, शिक्षक एलबी अजय श्रीवास्तव मंडल संयोजक आविवि कोरबा से पूर्व मिडिल स्कूल जेंजरा ब्लॉक- कटघोरा, सहायक शिक्षक एलबी संतोष कुमार पटेल तहसील कार्यालय पाली से प्राइमरी स्कूल मांझीपारा ब्लॉक- पाली, सहायक शिक्षक एलबी राजेन्द्र राय कलेक्टर ऑफिस से प्राइमरी स्कूल आवासपारा सिल्ली ब्लॉक- पाली। वहीं कोविड कंट्रोल रूम में पदस्थ इन शिक्षकों को मूल जगह पर भेजे गए सहायक शिक्षक एलबी विमल कुमार पाटले कोविड कंट्रोल रूम से प्राइमरी स्कूल डिलाडेरा ब्लॉक- कोरबा, शिक्षक एलबी नरेन्द्र नाथ श्रीवास कोविड कंट्रोल रूम से पूर्व मिडिल स्कूल बलगीखार ब्लॉक कटघोरा, शिक्षक एलबी आनंद देवांगन कोविड कंट्रोल रूम से पूर्व मिडिल स्कूल ढेलवाडीह ब्लॉक- कटघोरा, सहायक शिक्षक एलबी कन्हैया लाल कुम्हार कोविड कंट्रोल रूम से प्राइमरी स्कूल तुलसी नगर ब्लॉक कोरबा, शिक्षक एलबी प्रदीप कुमार साहू कोविड कंट्रोल रूम से पूर्व मिडिल स्कूल कांपानवापारा ब्लॉक पोड़ी-उपरोड़ा, सहायक शिक्षक एलबी डिगम्बर कौशिक कोविड कंट्रोल रूम से प्राइमरी स्कूल खरमोरा ब्लॉक-कोरबा, सहायक शिक्षक एलबी गुप्तेश्वर दीक्षित कोविड कंट्रोल रूम से प्राइमरी स्कूल गोपालपहरी ब्लॉक- कोरबा, सहायक शिक्षक एलबी रामचंद्र उरांव कोविड कंट्रोल रूम से प्राइमरी स्कूल लबेद ब्लॉक- करतला, शिक्षक एलबी भवानी लाल पटेल कोविड कंट्रोल रूम से पूर्व मिडिल स्कूल बनिया ब्लॉक- पोड़ी-उपरोड़ा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!