Chattisgarh Korba जिले के कटघोरा वन परीक्षेत्र अंतर्गत एतमानगर रेंज के पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत तिलईडांड़ और आसपास के गांव में देर रात हाथियों के झुंड ने जमकर कोहराम मचाया ग्रामीणों के घर में घुसकर राशन और फसलों को नुकसान पहुंचाते हुए घर में भी तोड़फोड़ किए झुंड को देखकर ग्रामीणों ने भागकर जान बचाई
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 3 दिनों से 25 से 30 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है जो ग्रामीणों के घर एवं बाड़ियों में लगे सब्जी व अन्य जीविकोपार्जन साधन हेतु लगाई गई फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं लेकिन फारेस्ट के छोटे कर्मचारी मौके पर पहुंचते तो हैं लेकिन संसाधनों के कमी बताकर ग्रामीणों से हाथी की सुरक्षा करने में असफल साबित हो रहे हैं वहीं ग्रामीण अपनी जान माल की सुरक्षा सहमे हुए हैं