15 दिवस में सौंपेंगे जांच रिपोर्ट
कोरबा/कलेक्टर श्री संजीव झा ने कार्यालय उप संचालक पंचायत कोरबा में पदस्थ जिला अंकेक्षक श्री जे एस पैकरा के विरुद्ध पत्रकार श्री भुवनेश्वर महतो से प्राप्त शिकायत की जांच के लिए जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया है। संयुक्त कलेक्टर श्री शिव बनर्जी को पत्रकार श्री महतो द्वारा प्राप्त शिकायत की पूरी जांच के लिए जांच अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर श्री झा ने जांच अधिकारी को उक्त शिकायत की जांच कर 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।