*भ्रष्टाचार करने वाले ज़िम्मेदार लोगो पर कार्यवाही की माग*
Netagiri.in news —गौरेला पेंड्रा मरवाही: नगर पंचायत पेन्ड्रा पी आई सी (अध्यक्ष की परिषद) में 16.91 लाख रुपये की लागत से दुर्गा मंदिर बस स्टैंड से दशरथ पंजाबी के घर तक का फुटपाथ पेवर का टेंडर निकाला गया जिसे साठगांठ करके अपने चहेतो को निबिदा प्रदान किया गया ।
फिर टेंडर के नाम पर राशि बुक करने के लिये नगर पंचायत पेन्ड्रा द्वारा एक वर्ष पूर्व लोक निर्माण विभाग के द्वारा निर्मित आठ इंच मज़बूत सीसी रोड पटरी को तोड़कर तीन इंच का पेवर ब्लॉक लगाने का काम चालू कर दिया गया जिसका
विरोध जनप्रतिनिधियों व नगर वासियो के द्वारा किया गया जिसकी शिकायत कलेक्टर से भी की गई है । नगर पंचायत द्वारा विकास की दुहाई देकर जनता को गुमराह किया जा रहा है । जिसका खुलासा
लोक निर्माण विभाग के द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी पेन्ड्रा को उखाड़ी गई पटरी को तत्काल मरम्मत कर सुधारने अन्यथा क़ानूनी कार्यवाही हेतु जारी पत्र व जवाब मे नगर पंचायत पेन्ड्रा द्वारा जारी पत्र से स्पष्ट हो गया है ।
नगर पंचायत पेन्ड्रा द्वारा अपने जवाब में यह बताया है कि उखाड़ी गई सड़क पूर्व में पाइप लाइन विस्तार का कार्य किया गया है जिसके रेस्टोरेशन(फिर से सुधारने) का कार्य किया जा रहा जिसे मरम्मत कर पूर्ण कर पी डब्लू डी को सूचित किया जाएगा । पूर्व मे 16.91 लाख रुपये का टेंडर फुटपाथ व पेवर ब्लाक के लिये निकाला गया था अब सच्चाई नगर वासियो को मालूम होते ही पाईप लाईन विस्तार का कार्य कराने की बात नगर पंचायत पेन्ड्रा द्वारा लोक निर्माण विभाग को प्रेषित पत्र में दिया गया है । जबकि कल तक नगर पंचायत के जिमेदार लोग फुटपाथ व पेवर ब्लाक लगाने की बात कह रहे थे । 16.91लाख का बदरबाट के खुलासे से नगर पंचायत पेन्ड्रा की आलोचना पूरे नगर मे हो रही है । साथ ही साथ नगर पंचायत के अन्य कार्य जेसे गोठान निर्माण , सीतला सरोवर गहरीकरन,पाईप लाईन विस्तार, में हुये भ्रष्टाचार की जांच की माग की उठ रही है अब देखना होगा प्रशासन दोषियो पर क्या कार्यवाही करती है ।