रायपुर 8 फरवरी 2023। रिटायर्ड आईएएस निरंजन दास को राज्य शासन ने संविदा नियुक्ति दी है। उन्हें इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी का सचिव बनाया गया था। अब उन्हें साथ ही नागरिक आपूर्ति निगम का प्रबंध संचालक, सचिव वाणिज्यिक कर विभाग के साथ ही आयुक्त आबकारी {आब}., प्रबंध संचालक छ.ग. स्टेट बेवरेज कार्पोरेशन और सचिव वाणिज्यिक कर पंजीयन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया हैं।