Netagiri.in—-सिविल लाईन थानांतर्गत कोसाबाड़ी के पास संचालित दयानंद पब्लिक स्कूल में हुए हादसे के दौरान एक व्यक्ति का दर्दनाक अंत हो गया। स्कूल के छत पर काम कर रहे मजदूरों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिससे गोपाल जलतारे नामक व्यक्ति 20 फिट उंचाई से सीधे जमीन पर गिरा। सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। मृतक फोकटपारा का निवासी था। गोपाल की मौत होने से उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मधुमक्खियों के हमले में मौके पर काम कर रहे करीब 6 लोग घायल भी हुए है। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।
Related Articles
प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन के सपनों के पर कुतर रहे पी एच ई के ठेकेदार,…. आकांक्षी जिला कोरबा में जल जीवन मिशन का कर रहे बंटाधार ! …9 माह बाद भी पीएचई की जांच अधूरी, फर्म ने लटकाया काम ….
October 1, 2024
आपदा को अवसर बनाने वाले डॉक्टर की कोरबा कलेक्टर ने की छुट्टी, क्लीनिक हुआ सील कोरबा कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही
July 4, 2021
Check Also
Close