WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
Uncategorized

राजस्व मंत्री के करीबी विकास सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आज कोर्ट में पेश होगा विकास सिंह अनाचार सहित अनेको मामलों में है अपराध दर्ज

कोरबा | राजस्व मंत्री के करीबी विकास सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश, अनाचार सहित अनेकों मामले हैं दर्ज

सिंह को कोरबा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विकास सिंह के ऊपर एक महिला ने दीपिका थाने में अपराध दर्ज करवाया था। जिसमें 5 सितंबर को अग्रिम जमानत अर्जी खारिज होने के बाद पुलिस ने विकास सिंह को गिरफ्तार किया है और आज एक्ट्रोसोटी अदालत में पेश कर रहीं है । वर्तमान मामला दीपका थाना क्षेत्र का है। विकास सिंह पर कुल एक दर्जन मामले पिछले कई सालों में दर्ज हुए हैं। जिला बदर की भी कार्यवाही जिला प्रशासन ने पूर्व में विकास सिंह के ऊपर की थी।

राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल के करीबी विकास सिंह के ऊपर कोरबा जिले के दीपका थाने में अपराध क्रमांक 75/2020 धारा 354 क (1) (2), 354 घ, 506,509 भादवि तथा एक्ट्रोसिटी का अपराध दर्ज था। 2020 में दर्ज हुए अपराध के बाद उस वक्त कोरोना का फायदा उठा विकास सिंह हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे ले लिया था। पिछले दिनों विकास सिंह के स्टे को हाईकोर्ट ने वेकेंट ( हटा) कर दिया। जिसके बाद विकास सिंह ने अग्रिम जमानत के लिए कोरबा की एक्ट्रोसिटी की विशेष अदालत में याचिका दाखिल की थी जो कि 5 सितंबर को खारिज हो गई। जिसके बाद आज विकास सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे अदालत में पेश कर रही है।

यह है मामला

कोरबा के दीपका थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने अपराध दर्ज करवाते हुए बताया था कि विकास सिंह ने शादी का झांसा देकर उससे लगतार अनाचार किया है। इसके बाद उसे छोड़ दिया। महिला ने इसकी फिर पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई थी। बाद में उसकी अन्यत्र जगह शादी हो गई । अदालत में जिस दिन उसकी

गवाही पेशी थी। उस दिनांक को विकास सिंह और उसके साथियों ने उसके पति का अपहरण कर लिया और बयान बदलने के लिए मजबूर किया। दबाव में आकर अदालत में उसने अपना बयान बदल दिया। जिसके बाद विकास सिंह दोषमुक्त हो गया। उल्टे अदालत ने उसे झूठी एफआईआर करवाने पर दो साल की सजा सुना दी। बाद में पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित होकर अपने ऊपर हुए अत्याचारों की लिखित शिकायत वर्ष 2020 में पीड़िता ने सौंपी थी। इस शिकायत का पता चलते ही विकास सिंह फिर से पीड़िता को धमकाने लगा था और उसके घर पर आपत्तिजनक फोटोज फेंक कर शिकायत वापस न लेने पर बदनाम करने की धमकी दी थी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दीपका थाने में अ दर्ज किया था।

दर्ज है कई आपराधिक प्रकरण

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के करीबी विकास सिंह का अपराधों से पुराना नाता रहा है। पिछले 28 वर्षों में विकास सिंह पर कई अपराधिक मामले दर्ज हुए हैं। सबसे पहला मामला विकास सिंह पर सन 1995 में कोतवाली थाने में दर्ज हुआ था। देखें सूची….

1- थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 429/95 धारा
323,294,506,341 दर्ज हुआ था।

2- रामपुर चौकी में अपराध क्रमांक 616/98 धारा
186,353 दर्ज हुआ था ।

3- कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 638 / 98 आर्म्स एक्ट
दर्ज हुआ था।

4- रामपुर चौकी में 486/99 धारा 323,294,506,341,34 दर्ज हुआ था।

5- कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 1233/03 धारा
323,294,506,342, 34 दर्ज हुआ था।

6- कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 297/04 धारा 294, 506 दर्ज हुआ था।

7- मानिकपुर चौकी में 377/04 धारा 341,294,506,34
दर्ज हुआ था।

8- दीपका थाने में अपराध क्रमांक 19/06 धारा 376,
506,34 एक्ट्रोसिटी एक्ट का अपराध दर्ज हुआ था।

9-
बालको थाने में 341/07
धारा 188,353,332,147,149 दर्ज हुआ था।

10- रामपुर थाने में अपराध क्रमांक 1219/11 323,294,506,427,34 का अपराध दर्ज हुआ था।

11- दर्री थाने में अपराध क्रमांक 96/14 325,506, 34 दर्ज हुआ था

12- कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 2/04 में 110 जाफौ की कार्यवाही हुई थी।

3 जून 2022 को विकास सिंह के ऊपर जिला बदर की कार्यवाही की गई थी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!