Netagiri.in—विधानसभा चुनाव के करीब आते ही राजनितिक सरगर्मी तेज हो गई है, ऐसे में सभी पार्टियों अपने-अपने दलबल के साथ वोटरों को रिझाने में जुट गई है तो वही बड़े-बड़े आमसभा और रैली भी आयोजित की जा रही है इसी कड़ी में जांजगीर चाम्पा जिले अकलतरा में जेसीसी जे का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया,कार्यक्रम में जेसीसी जे के अध्यक्ष अमित जोगी मुख्य अतिथि शामिल हुए,
आयोजित कार्यक्रम में अमित जोगी जमकर गरजे, उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर आरोप लगाए, भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा इन दोनो पार्टी ने मिलकर छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया है अब जनता सब जानती है सरकार मु कार्यशैली से कई सवाल उठ रहे कोई भी इस शासन काल में भ्रष्टाचार से अछूते नहीं जनता से अपील की है कि क्षेत्रवाद पार्टी सहित छत्तीसगढ़ के बेटा को एक मौका देकर छत्तीसगढ़िया जनता जोगी कांग्रेस की सरकार को बनाने सहयोग करें
अमित जोगी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को गजनी फिल्म के आमिर खान जैसी बीमारी हो गई है सरकार वादे कर कर भूल जाती है 36 वादे किए थे घोषणा पत्र में लेकिन 36 में से एक धान खरीदी का वादा ही पूरा कर पाई है भाजपा के रमन सिंह 15 साल में चावल वाले बाबा से दारू वाले बाबा बने और कांग्रेस के भूपेश बघेल 5 साल में दारू वाले काका बन गए इसी तरह कांग्रेस भाजपा दोनों सरकार पर भ्रष्टाचार सहित अन्य आरोप ते हुए अमित जोगी ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम छत्तीसगढ़ की सभी कंपनियों में स्थानीय लोगों को 95% रोजगार दिलाएंगे युवा किसान सहित हर वर्ग के लिए काम करेगी हमारी पार्टी ,
अकलतरा से रिचा जोगी को प्रत्याशी बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि हमारी टिकट दिल्ली से नहीं फाइनल होती है क्षेत्रीय लोग ही हमारी प्रत्याशी घोषित करेंगे अकलतरा की जनता चाहेगी रिचा जोगी तो रिचा जोगी ही यहां से चुनाव लड़ेंगी