Uncategorizedछत्तीसगढ़राजनीति
पहले चरण के मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम, नक्सल प्रभावित क्षेत्रो के सुरक्षा बल रवाना
रायपुर: विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही दिन बाकी है। पहले चरण का चुनाव 7 अक्टूबर को होना है, वहीं दूसरे चरण का 17 अक्टूबर को होगा। पहले चरण के चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के लिए फोर्स के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। बीएसऍ की पांच से छह टुकड़ियां राजधानी रायपुर पहुंच गई है। रायपुर से बस्तर के लिए टुकड़ियां रवाना हो रही हैं।
बता दें, फोर्स को बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। क्योंकि पहले चरण में बस्तर और राजनांदगांव के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव होने वाला है।