WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाक्राइमछत्तीसगढ़राजनीति

पादरी की शिकायत कार्यवाही की मांग…,मसीही पादरी ने अपनी ही सदस्य को धक्के मारकर चर्च से निकाला , कहा मेरे कहे अनुसार प्रत्याशी को वोट नही दिए तो समाज से करवाऊंगा बहिष्कृत,,

Spread the love

Netagiri.in—मतदान को प्रभावित करने के लिए सामाजिक बहिष्कार की धमकी का घिनौना खेल सामने आया है । ताजा मामला मानिकपुर चौकी अंतर्गत मसीही आराध्नालय चर्च का है जिसमे कार्यरत पादरी विक्टर मेनन द्वारा अपने ही चर्च की एक सदस्य को यह कहते हुए भरी सभा में धक्के मारते हुए बाहर निकाल दिया गया क्युकी वह सदस्य उक्त पादरी के कहे अनुसार वोट देने को तैयार नहीं थी ।

महिला ने आरोप लगाते हुए कहा है की उक्त पादरी द्वारा लगातार फोन के माध्यम से व घर आकर अपने चहेते प्रत्याशी को मतदान करने कहा जा रहा था जिसका मैं विरोध कर रही थी और ये कह रही थी की मैं व मेरा परिवार अपनी स्वेच्छा से वोट देगा और आपको पादरी जैसे सम्मानित पद पर रहते हुए इतने निचले स्तर की राजनीति नहीं करनी चाहिए की आप हम लोगों पर किसी एक आदमी को वोट देने के लिए दबाव डालें ।

इसके उपरांत भी उक्त पादरी विक्टर मेनन द्वारा लगातार अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने और राजनीतिक सभा को अटेंड करने का दबाव डाला जाता रहा ।
इसके उपरांत जब महिला अपने सामाजिक रीति विधि अनुसार रविवारीय आराधना में गई हुई थी तब उक्त पादरी द्वारा प्रार्थी महिला को हाथ पकड़ कर खींचने के उपरांत धक्के मारकर चर्च परिसर से बाहर निकाला गया , एवं यह कहते हुए की तुम जैसे ऐरे गैरे छोटे मसीही लोगों को नेतागिरी नही करना चाहिए और न ही सार्वजनिक जगहों पर आना चाहिए । उक्त प्रार्थिया के शिकायत अनुसार पादरी विक्टर मेनन द्वारा और भी बहुत बत्तमीजी व अभद्रता की गई है । जिससे उनके सामाजिक मान सम्मान को ठेस पहुंचा है । उक्त महिला जो मसीही धर्म में आस्था रखती हैं का कहना है की मैं अपनी आस्था अनुसार बाइबल में लिखी हुई बातों के अनुसार मसीही धर्म में विश्वास करती हूं और मसीही समाज किसी की व्यक्तिगत जागीर नहीं है जो स्वतंत्रता पूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग करने से किसी को समाज से निकाला जा सके ।
महिला ने पूरे मामले की शिकायत मानिकपुर चौकी , जिला निर्वाचन अधिकारी सहित पुलिस अधीक्षक कोरबा को करते हुए तत्काल उक्त पादरी विक्टर मेनन पर कार्यवाही हेतु निवेदन किया है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!