कलेक्टर ने किया बनारी, तिलई, अमरताल मतदान केन्द्रो का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
जांजगीर-चांपा 6 जनवरी 2024/ नव पदस्थ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने आज जिले के बनारी, तिलई और अमरताल मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ से नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, नवविवाहित वधुओं का नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं के नाम काटने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने गांव में मतदाताओं का नाम जुड़वाने के लिए मुनादी करने कहा। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होने बीएलओ को डोर टू डोर सर्वे करने के निर्देश दिए। उन्होंने 18 वर्ष पूर्ण कर रहे युवाओं व नवविवाहित का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिनके नाम छूट गया है उनका नाम निर्धारित प्रारूप में जानकारी भरकर बीएलओ के पास जमा करा सकते हैं। उन्होंने एसडीएम व तहसीलदार को नियमित मॉनिटरिंग करने कहा। कलेक्टर ने जिले के मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं बिजली, प्रकाश, पेयजल, फर्नीचर, शौचालय, रैम्प, प्रत्येक मतदान केन्द्रों में व्हीलचेयर रखने के निर्देश दिए।
विद्यार्थी आगे बढ़कर करे अपना सपना पूरा – कलेक्टर
नव पदस्थ कलेक्टर आकाश छिकारा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय तिलई की स्कूली छात्राओं से रूबरू होकर शिक्षा से संबंधित चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करते हुए अपने सपनों को साकार करें और अपने विचारों को निडर होकर रखें। उन्होंने कहा कि जो भी विषय का अध्ययन करें उसे समझकर अपने जीवन में अपनाएं। जीवन में शिक्षा के साथ ही खेल कूद का भी बहुत महत्व है। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बड़े होकर क्या बनना चाहते है उसकी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि समय बहुत महत्वपूर्ण हैं इसलिए पूरे मन से पढ़ाई करते हुए कामयाब बने।