WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-04-02 at 9.14.13 AM
Uncategorized

सहस्त्रबाहु जयंती के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कटघोरा क्षेत्र में अल्पावधि प्रवास तय , स्थल निरीक्षण करने पहुंचे कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी , दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Spread the love

 

Netagiri.in—-कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा नगर में 8 नवंबर को सहस्त्रबाहु जयंती के अवसर पर कलचुरी जायसवाल समाज द्वारा कटघोरा के अग्रसेन भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
बताया जा रहा हैं की उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उप मुख्यमंत्री अरुण साव के साथ प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन, स्वास्थ्य मंत्रीश्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री ओमप्रकाश चौधरी, स्थानीय विधायक प्रेमचंद पटेल, प्रदेश नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत व अन्य मंत्री सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेगी। जिसे लेकर जायसवाल समाज द्वारा अग्रसेन भवन में वृहद तैयारी की जा रही है।

मुख्यमंत्री के अल्पावधि के आने का दिन निर्धारित होते ही प्रशासनिक अमला आज दोपहर स्थल निरीक्षण करने पहुंचा। जिसमे कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत, कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अपर कलेक्टर, दर्री सीएसपी, कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी रोहित सिंह, तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी, कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियो ने अग्रसेन भवन पहुंच मंच व अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। जिला कलेक्टर अजीत बसंत ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कटघोरा के मेला मैदान में हेलीपेड की व्यवस्था तैयार करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी व अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री के प्रथम नगर प्रवास को लेकर नगर से लेकर जिले के लोगों में खासा उत्साह है। जायसवाल समाज द्वारा सहस्त्रबाहु जयंती में आयोजित कार्यक्रम में मंत्रियों के आगमन को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!