WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाक्राइमछत्तीसगढ़

13 आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया ,कोरबा पुलिस के द्वारा अवैध शराब पर लगातार हो रही कार्यवाही……

Spread the love

● अवैध रूप से महुआ शराब बनाने, बेचने के स्थानों पर, आम जगह पर शराब का सेवन करना एवं शराब का सेवन करके गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस की करवाई

● थाना/चौकी क्षेत्र में 103 लीटर महुआ शराब को किया गया जप्ती….

           पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा के द्वारा राज्य में किसी भी प्रकार के अवैध नशा पर प्रभावी कार्यवाही के अभियान चलाकर अवैध शराब, गांजा एवं अवैध नशीली पदार्थ के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया जिस पर पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर  अजय यादव एवं पुलिस अधीक्षक कोरबा  जितेंद्र शुक्ला से मार्गदर्शन प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय  अभिषेक वर्मा के पर्यवेक्षण में जिला के सभी थाना/चौकी में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों पर, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर एवं अवैध शराब बनाने एवं बेचने वालों पर लगातार कार्यवाही जारी है। गांव में थाना प्रभारीगण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर अवैध शराब की सूचनाएं देने लोगों को प्रेरित किया जा रहा है जिससे कई थाना क्षेत्र से अवैध महुआ शराब बनाने की सूचनाएं पुलिस टीम को प्राप्त हो रही है जिन पर कार्रवाई किया जा रहा है। इसी कड़ी में कल 12 जनवरी को थाना पाली के ग्राम मखनपुर उरांवपारा , थाना पाली के ग्राम पड़रापखना, थाना कटघोरा के मटन मार्केट के पास पूछापारा, थाना कटघोरा के मानपुर स्कूल के पास, थाना दीपका के ग्राम रंजन, थाना बालको के डुग्गूपारा, थाना बालकों के पाड़ीमार डुग्गूपारा बालको, थाना बालको के डुग्गूपारा बालको, थाना बालको के लालघाट शिव मंदिर के पास में संबंधित थाना /चौकी की टीम के द्वारा रेड किया गया। कई स्थानों पर अवैध महुआ शराब बनाने के ठिकानों पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर महुआ पास और भट्टी को नष्ट किया गया है, साथ ही अवैध शराब बनाने, बेचने और पीने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई किया गया। पुलिस टीम की कार्यवाही में मिले 13 व्यक्ति। कुल 103 लीटर महुआ शराब जप्ती की गई है। 13 आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है, *आगे भी कोरबा पुलिस के द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही जारी रहेगा।*

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!