समुद्र के नीचे मिला भारतीय वायुसेना का विमान, सात साल पहले हुआ था लापता, सवार थे 29 लोग…
नई दिल्ली । सात साल बात भारतीय वायुसेना के एन-32 एयरक्राफ्ट मलबे पर मिला है। बताया जा रहा है कि साल 2016 में एन-32 एयरक्राफ्ट बंगाल की खाड़ी से लापता हो गया था। जो अब बंगाल की खाड़ी में करीब 3.4 किमी की गहराई में मिला। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशन टेक्नोलॉजी (एनआईओटी) के निदेशक डॉ. जीए रामदास ने कहा कि ” हमें अपने सोनार पर कुछ मजबूत प्रतिबिंब मिले। फिर हमने वाहन को नीचे के करीब उतारा और हमने इस वाहन पर अपनी लाइट और कैमरे लगाकर नीचे की तस्वीरें लीं। फिर हमें कुछ वस्तुएं मिलीं जो कुछ इस तरह दिख रही थीं यह (An-32 विमान) विमान का मलबा है। फिर हमने उन्हें हमारे पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय को भेजा। और उन्होंने उन्हें भारतीय वायु सेना को दे दिया। IAF ने सत्यापित किया और पुष्टि की कि ये लापता विमान के हैं। इस तरह यह पाया गया।”
विमान में सवार थे 29 कर्मी
आपको बता दें कि 22 जुलाई 2016 को को लापता हुए इस विमान में इसमें 29 कर्मी सवार थे। विमान की लापता होने के बाद बड़े पैमाने पर इसकी तलाशी की गई थी। लेकिन उस समय इसका पता नहीं चल पाया।