खरसिया में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अयोध्या जी के उपलक्ष्य में स्कूलों में सम्पन्न हुआ भव्य हनुमान चालीसा पाठ।
खरसिया– धर्म नगरी खरसिया में जगत के पालनहार प्रभु श्रीराम लाला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अयोध्या जी जो कि 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है उस उपलक्ष्य में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू सेना, एलायंस क्लब इन्टरनेशनल ग्रीन सिटी खरसिया एवं राम भक्तों द्वारा नगर के नेशनल कान्वेंट स्कूल एवं सरस्वती शिशु मंदिर खरसिया में वैदिक मंत्रोच्चार करते हुए श्रीराम भक्त हनुमान जी के पावन प्रेरणा स्रोत श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस अवसर पर बच्चों एवं शिक्षण गण को दिनांक 22 जनवरी को अपने अपने घरों को सजा कर, द्वार पर रंगोली बनाकर दीपक जलाकर,दीपावली पर्व जैसा मनाने हेतु प्रेरित किया गया और वहीं नेशनल कान्वेंट स्कूल में बच्चों को बाल संस्कार शाला भी प्रारंभ हुआ। जिसमें समय समय पर बच्चों को आध्यात्मिक ,एवं बौद्धिक ज्ञान के बारे में जानकारी दी जाएगी इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं एलायंस क्लब खरसिया अध्यक्ष श्री राकेश अग्रवाल गायत्री, सचिव श्रीमति विजयालक्ष्मी पाण्डेय , कोषाध्यक्ष श्री संजय गुप्ता, शिव परिवार के श्री दिनदयाल अग्रवाल रामभक्त श्री संजय गुप्ता रायगढ़ चौक,राम भक्त श्री सूरज कुमार प्रजापति एवं बड़ी संख्या में स्कूलों के बच्चे, शिक्षकगण व माताएं व बहने और भाईयों की उपस्थिति रही।