कयाघाट के पांच व्यक्तियों पर जूटमिल पुलिस की प्रतिबंधक कार्यवाही, क्षेत्र में नशीली दवाओं और अवैध शराब बिक्री की मिली थी शिकायत…..
रायगढ़ । बीते दिनों रायगढ़ पुलिस की टीम द्वारा शहर में नशीली टेबलेट, इंजेक्शन बेचने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया गया था । एसपी श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर सभी थानाक्षेत्र में इस प्रकार से नशीली दवाएं बेचने की पुलिस टीमें सूचनाएं ली जा रही थी जिसमें कयाघाट क्षेत्र में अवैध रूप से नशीली दवाएं और अवैध शराब के खरीदी-बिक्री में कुछ लोगों के लिप्त होने की शिकायत पुलिस को प्राप्त हुई जिसे लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज थाना जूटमिल और साइबर सेल की टीम के साथ कयाघाट क्षेत्र में तस्दीक करने पहुंचे । जहां पुलिस टीम लोगों से पूछताछ कर जानकारियां ली जा रही थी उसी समय अकबर खान, बफाती खान, साहब राम, राजवर्धन यादव, लाल कुमार सिदार आक्रेाशित होकर मोहल्लेवालों को हमारे खिलाफ शिकायत कर रहे हो कह कर वाद-विवाद पर उतारू हो गए और देख लेने की धमकी देने लगे । पुलिस की समझाइश पर भी नहीं माने जिस पर पुलिस टीम द्वारा 05 व्यक्ति- (1) अकबर खान पिता बफाती खान उम्र 30 साल (2) बफाती खान पिता मोहम्मद साबिर 58 साल दोनों निवासी जेल के पीछे प्रगति नगर काली चौक कयाघाट थाना जूटमिल (3) साहब राम पिता बुधराम बसंत उम्र 50 साल नीम चौक गया घाट थाना जूटमिल (4) राजवर्धन यादव पिता बृहस्पति यादव 19 साल निवासी पीपल चौक कयाघाट (5) लाल कुमार सिदार पिता सत्यनारायण सिदार उम्र 38 साल निवासी जय पर ठाकुर देव के पास कयाघाट को थाना लाया गया जिनके विरूद्ध थाना जूटमिल में प्रतिबंधात्मक धाराएं 107, 116(3)/151 CrPC के तहत कार्यवाही कर इस्तगासा कार्यपालिक दंडाधिकारी रायगढ़ के न्यायालय पेश किया गया है ।