WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-04-02 at 9.14.13 AM
कोरबाछत्तीसगढ़राजनीति

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया बैठकों का दौर जन जन तक पहुंच पार्टी से जुड़ने की अपील

Spread the love

Netagiri news 30/11/2022 दिन -बुधवार को रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत -सकदुकला (नोनबिर्रा )में आम आदमी पार्टी का बैठक श्री जगलाल राठिया की नेतृत्व में रखा गया, जिसमे आम आदमी पार्टी के बहुत से कार्य कर्ता भी उपस्थित थे, बैठक में आये नये लोगों को आप पार्टी राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की देश के प्रति सोच, गरीबों, माध्यम वर्ग के लोगों की जीवन स्तर में सुधार, आम आदमी पार्टी की जरुरत देश में क्यों पड़ा, दिल्ली सरकार के काम काज, अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, महिलाओ की सुरक्षा, पेंसन, अधोसंरचना के क्षेत्र में काम, सड़क, पुल पुलिया, किसानो की फसल की वास्तविक समर्थन मूल्य, जो आम आदमी पार्टी कर रहा, आदि के सम्बन्ध में बताया गया, उपस्थित सभी लोगों ने समर्थन किया और पार्टी का प्रचार करने का संकल्प लिया,ताकि आगामी छत्तीसगढ़ की विधानसभा चुनाव 2023में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाया जा सके और छत्तीसगढ़ में भाजपा -कांग्रेस सरकार के कार्य शैली से आम आदमी त्रस्त हो चुके हैं उससे निजात मिल सके जिसमें उपस्थित श्री जगलाल राठिया, भूषण कुर्रे, दिलेश राठिया, छवि लाल राठिया,शिव नारायण कँवर, आत्मा राम मन्नेवार, रामकुमार राठिया, प्रीतम दास महंत, बेलाल राठिया, भीखा राम राठिया, हलधर राठिया, गुरुवार सिंह कँवर, पीताम्बर कँवर, मोहित राम राठिया, हरीश राठिया, टीका राम राठिया, कलेश राम राठिया, रामखिलावन राठिया, मच्छीन्दर राठिया, ननेश्वर राठिया, राजकुमार राठिया आदि कार्य कर्ता थे,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!