Netagiri.in—करतला थाना द्वारा दिनांक 30/07/2023 को पसरखेत चचिया के जंगल में जुआ फड़ पर दबिश दी गई जिसमे बावन पत्ती खिलाड़ी तो हाथ नही आए किंतु उनके जंगल में खड़े किए वाहन ( मोटर साइकल ) 12 नग पुलिस के हाथ लगे जिन्हे जुआड़ी छोड़ भागे थे। पुलिस सभी वाहनों को करतला थाने जप्त कर ले आई। जप्त वाहन के नंबर क्रमश CG 12 AH 7073, CG 12 AS 3785, CG 12 AU 8128, ,CG 12 AS 0360, CG 12 AE 1757, CG 12 AT 8887,CG 12 AU 2081 , CG 13 AR 8845, CG 13 UF 2273, दो वाहन बिना नंबर आदि ।
पुलिस कार्यवाही
करतला थाने में जप्त इन वाहनों पर पुलिस ने जप्त दिनांक 30/07/2023 की शाम 7 बजे से लेकर आज दिनांक 2/08/2023 तक खबर लिखे जाने तक कोई कागजी कार्यवाही वाहन एवं अज्ञात वाहन मालिकों पर नही किया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार थाना प्रभारी वाहन मालिकों के बारी बारी थाने आने और समझौता प्रस्ताव का इंतजार कर रहे है। गौरतलब है की वर्तमान करतला थाना प्रभारी उप निरीक्षक ललन पटेल का स्थानांतरण अन्य जिले में किया गया है।