WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-04-02 at 9.14.13 AM
क्राइमछत्तीसगढ़रायपुर

आरोपी भाई ने बहन से लव मैरिज करने वाले युवक की कर दी हत्या, चचेरा भाई गिरफ्तार

Spread the love

 

Netagiri.in—रायपुर। भाई ने बहन से लव मैरिज करने वाले युवक की हत्या कर दी। तिल्दा नेवरा पुलिस के अनुसार 1 नवंबर की रात मृतक ओमप्रकाश रात्रे उर्फ गोला बाइक लेकर घर से निकला जो रात में वापस नही आया था तब सुबह प्रार्थी जतिराम रात्रे को गांव के अनिल धीवर ने बताया कि आपका लडका नेवरा में खमार कुंआ नाला के पास मृत अवस्था में पडा है तब प्रार्थी घटना स्थल जाकर देखा तो लडका ओमप्रकाश रात्रे उर्फ गोला के चेहरा, गाल, कान, सिर, गला, पीठ, दोनो हाथ व गर्दन एवं अन्य जगहों में काफी चोट का निशान है एवं मृत अवस्था में पडा है

 

कि रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 129/24 धारा 194 बी.एन.एस.एस. कायम कर मर्ग जांच पर संदेही आरोपी हेम कुमार साहु के द्वारा किसी धारदार वस्तु से प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहुचाकर हत्या करना पाया गया। Also Read – राज्यपाल डेका से अनुसूचित जाति एवं जनजाति, पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रमुख सचिव बोरा ने की भेंट डाॅक्टर द्वारा प्रदाय शार्ट पी0एम0 रिपोर्ट में मृत्यु की प्रकृति होमोसाईडल होना लेख करने पर अपराध क्रमांक 523/2024 धारा 103(1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी हेमकुमार साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने बडे पिताजी की लडकी को करीब 20-25 दिन पहले ओमप्रकाश उर्फ गोला रात्रे के द्वारा प्रेम विवाह करके पत्नि बनाने से रंजिशवश उसकी हत्या करने की नियत से बटनदार धारदार चाकू से गोद गोद कर उसकी हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बटनदार चाकू जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध पृथक से धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट जोडी गई है। प्रकरणों की गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय(विधानसभा) केसरीनंदन नायक तथा थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा को आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये हत्या जैसे जघन्य अपराध के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!