WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
उपलब्धिक्राइमछत्तीसगढ़प्रशासनिकबिलासपुर

आईपीएस संतोष सिंह के ड्रीम प्रोजेक्ट निजात अभियान के तहत की जा रही कार्यवाहीयों से अवैध नशे के कारोबारियों में मचा हड़कंप निजात अभियान की हो रही चारों और प्रशंसा

Spread the love

आईपीएस पुलिस ऑफिसर संतोष सिंह के ड्रीम प्रोजेक्ट निजात अभियान कोरबा के बाद आप बिलासपुर में भी धूम मचा रहा है जिसमें नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान और उस पर की जा रही कार्रवाई से अवैध नशे के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत कार्यवाही या कुछ इस प्रकार से हैं

▪️मात्र एक माह फरवरी में कुल 635 व्यक्ति आबकारी और एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार, जिसमें से 124 आरोपी (72 आबकारी व 52 एनडीपीएस प्रकरणों में जेल भेजे गए)

▪️जुमला कीमती 28.3 लाख रुपए का अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब जप्त

शराब पीकर वाहन चलाने वाले 207 लोगों के विरुद्ध 185 MV एक्ट की कार्यवाही कर जप्त वाहन को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां प्रत्येक पर दस हजार रुपए का जुर्माना हुए*

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 338 लोगों के विरुद्ध आबकारी एक्ट (36च) की कार्यवाही
▪️ अवैध मादक पदार्थ गांजा 132.5किलो, इंजेक्शन 2096 नग, 294 सिरफ, 104 नग टेबलेट, 1945 नग एम्पुल, 15 ग्राम चरस व 240 ट्यूब शल्युशन जप्त किया गया है।
कोटपा एक्ट के अंतर्गत 11 कार्यवाही में 328 नग फ्लेवर्ड तंबाकू, हुक्का पाट, पाइप कोल, जप्त ।

जागरूकता कार्यक्रम के तहत अवैध नशे विरुद्ध 86 विद्यालय व कॉलेज एवं 204 सार्वजनिक स्थान में जागरूकता मीटिंग लिया गया*

आबकारी एक्ट 34(2) के अंतर्गत 72 प्रकरण में 72 व्यक्ति गिरफ्तार

NDPS एक्ट अंतर्गत कुल 40 प्रकरण में 52 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है*

दिनांक 1/02/2023 को पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर बी.एन. मीणा, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह की उपस्थिति में अवैध नशा के विरुद्ध अभियान निजात की शुरुआत की गई थी । पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में बिलासपुर के सभी थाना अंतर्गत अवैध नशा के कार्य में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जिसका विवरण निम्नानुसार है

आबकारी एक्ट अंतर्गत कुल 635 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें से 124 आरोपी (72 आबकारी व 52 एनडीपीएस प्रकरणों में) जेल भेजे गए।जिनसे 1053 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया है। आबकारी एक्ट 34(2) के अंतर्गत 72 प्रकरण में 72 व्यक्ति गिरफ्तार किया गया, सार्वजनिक स्थान में शराब पीने वाले 338 लोगों के विरुद्ध 36(च) आबकारी एक्ट की कार्यवाही तथा 207 लोगों द्वारा शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने पर 185 MV एक्ट की कार्यवाही में वाहनों को जप्त कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। NDPS एक्ट अंतर्गत कुल 40 प्रकरण में 52 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!