WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़मनोरंजन

प्रशासन इलेवन ने एसईसीएल दीपका ताे पुलिस इलेवन ने कृषि विभाग को हराया..अतिथियाें ने उठाया प्रशासन-पुलिस के मैच का आनंद

Spread the love

Netagiri.in—–प्रतियाेगिता के 7वें दिन हुए राेमांचक मुकाबले, आज मंगलवार काे हाेंगे दाे मैच, पहला शाम 6 बजे नगर निगम इलेवन विरूद्ध डीएसपीएम ताे रात 8 बजे अधिवक्ता इलेवन विरूद्ध एसईसीएल काेरबा का मुकाबला

कोरबा। कोरबा प्रेस क्लब कोरबा द्वारा घंटाघर मैदान में आयाेजित स्व. केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 के सातवें दिन साेमवार को दाे मुकाबले हुए। पहला मुकाबला प्रशासन इलेवन और एसईसीएल दीपका के बीच खेला गया। जबकि दूसरा मुकाबला पुलिस इलेवन के साथ कृषि विभाग की टीम का हुआ। मंच पर अतिथियाें के द्वारा दीप प्रज्जवलन के बाद मुकाबला शुरू हुआ।

दाेनाें ही मुकाबले राेमांचक हुए। पहले मैच में एसईसीएल दीपका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाया। उक्त लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रशासन इलेवन की टीम 3 विकेट के नुकसान पर आखिरी ओवर में अंतिम 2 गेंद रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस तरह से प्रशासन इलेवन की टीम 7 विकेट से मैच जीत गई। दूसरे मैच में पुलिस इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कृषि विभाग की टीम की शुरूआत मजबूत रही। लेकिन जैसे-जैसे ओवर बढ़ते गए विकेट गिरने के साथ ही दबाव बढ़ता गया आखिर में टीम 7 विकेट पर 68 रन ही बना सकी। इस तरह पुलिस इलेवन ने 97 रन से मैच जीत लिया। दाेनाें मैच के बाद विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों, अंपायर एवं स्कोरर को अतिथियाें समेत कोरबा प्रेस क्लब के पदाधिकारियाें एवं सदस्याें के हाथाें पुरस्कार वितरण किया गया।

अतिथियाें ने उठाया प्रशासन-पुलिस के मैच का आनंद
प्रतियाेगिता के सातवें दिन साेमवार काे अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र पाटले, जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कुमार कंवर, एसडीएम सुश्री सीमा पात्रे, डिप्टी कलेक्टर रुचि शार्दूल के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार द्वय श्री तपन चक्रवर्ती, श्री गेंदलाल शुक्ल, महिला पत्रकार श्रीमती राजश्री गुप्ते, सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री तनवीर अहमद व समाज सेवा बीके वेलफेयर साेसायटी के श्री हरबीर सिंह हाेरा उपस्थित रहे। वहीं दूसरे मैच के अतिथि दर्री सीएसपी IPS श्री राॅबिनसन गुड़िया, कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर श्री अजय अनंत, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक श्री सनत साेनवानी एवं वरिष्ठ पत्रकार स्व. अनुज गुप्ता के छाेटे भ्राता श्री विजय गुप्ता पूरे समय रोमांचक मैच का आनंद लिया। काेरबा प्रेस क्लब द्वारा सभी अतिथियाें काे स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिवादन किया गया।

आज मंगलवार काे दाे मैच
स्व केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में आज पहला मैच शाम 6 बजे नगर निगम इलेवन विरूद्ध डीएसपीएम व इसी तरह दूसरा मैच रात्रि 8 बजे अधिवक्ता इलेवन विरूद्ध एसईसीएल काेरबा के मध्य खेला जावेगा। कोरबा प्रेस क्लब ने सभी खेल प्रेमियों से निर्धारित समय में ओपन ऑडिटोरियम पहुंच खेल का आनंद लेने आग्रह किया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!